भैंस के आगे बीन बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Bhains Ke Aage Been Bajana Meaning In Hindi
- Get link
- X
- Other Apps
Bhains Ke Aage Been Bajana Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / भैंस के आगे बीन बजाना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
मुहावरा- “भैंस के आगे बीन बजाना” ।
( Muhavara- Bhains Ke Aage Been Bajana )
अर्थ- मूर्ख को उपदेश देना / निरर्थक प्रयत्न करना / मूर्ख या अल्पबुद्धि वाले व्यक्ति के सामने बुद्धिमानी भरी बातें करना / सामने वाले पर तनिक भी असर न पड़ना ।
( Arth/Meaning in Hindi- Murkh Ko Updesh Dena / Nirarthak Prayatn Karna / Murkh Ya Alpbudhhi Wale Vyakti Ke Samne Budhhimani Bhari Baten Karna / Samne Wale Par Tanik Bhi Asar Na Padna )
“भैंस के आगे बीन बजाना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-
“भैंस के आगे बीन बजाना” यह हिंदी भाषा का एक लोकप्रिय मुहावरा है। इस मुहावरे का अर्थ मूर्ख को उपदेश देना अथवा किसी ऐसे व्यक्ति के सामने बुद्धिमानी भरी बातें करना जो अल्पबुद्धि वाला हो, जिसके उपर हमारी बातों का तनिक भी असर ना पड़े, होता है।
इसे दूसरे शब्दों मे समझे तो, इसका अर्थ किसी अधिकारी या शक्तिशाली व्यक्ति के सामने अपनी कमजोड़ियों का परिचय देना होता है। जिससे वह व्यक्ति आपकी कमजोड़ी का लाभ उठा सके। कहने का तात्पर्य यह है कि अगर कोई कमजोर व्यक्ति किसी बड़े अधिकारी के सामने अपनी समस्या को बताता है और उसका समाधान चाहता है, पर उस अधिकारी पर कोई भी असर नही पड़ा है तो उसे हम कह सकते हैं की भैंस के आगे बीन बजाने से कोई फर्क नही पड़ता है।
‘भैंस के आगे बीन बजाना’ इस मुहावरे की उत्पत्ति जैसे कि इसके नाम से ही स्पष्ट है, भैंस से ही लिया गया है। भैंस के सामने बीन बजाने का मतलब यह नही होता कै कि हम सच मे भैंस के आगे बीन बजाए। आपने देखा होगा कि जब कोई भैंस खड़ी रहती है और हम उसे कुछ कहते है या फिर अपना गुस्सा उतारते है, तो उसके उपर हमारी बातों का कोई भी प्रभाव नही पड़ता है। क्युकी उसके पास इतनी बुद्धि नही है कि वो हमारी बातों को समझ सके। इसलिए वो अपने काम मे मस्त रहती है, हम कुछ भी कर ले उसके उपर कोई असर नही होगा।
इसी प्रकार जब हम किसी व्यक्ति को कोई सलाह देते है या कुछ अच्छी बातें कहते हैं, पर वह व्यक्ति हमारी बातों को अनदेखा कर के उसपे अमल ना करे और उस व्यक्ति पर इन बातों का कोई भी प्रभाव न पड़े तो ऐसे व्यक्तियों को ही कहते हैं कि ‘भैंस के आगे बीन बजाना’।
इस मुहावरे को एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं-
एक गरीब महिला ने जब अपनी समस्या ग्राम प्रधान से कही तो उसने भैंस के आगे बीन बजाने का प्रयास किया।
एक गांव मे एक गरीब महिला थी। उसको रहने के लिए घर नही था। वह एक टूटी फूटी झोपडी मे रहती थी। जब गांव मे नये ग्राम प्रधान चुने गये तो वह गरीब महिला अपनी समस्या को लेकर उनके पास गयी। वह गरीब महिला ग्राम प्रधान के सम्मुख जाकर बोली कि, बेटा मुझे रहने के लिए एक आवास दिलवा दो। इतना सुनते ही ग्राम प्रधान गुस्सा हो गया। उसने बोला की आवास दिलवाना कोई हलवा नही है। उसके लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं। तुम जैसे लोगो को अगर आवास मिलने लगे तो हर कोई बोलेगा कि मुझे भी आवास चाहिए। बेचारी वह गरीब महिला ने उस ग्राम प्रधान के सामने बहोत विनती किया, लेकिन उस पर कोई भी प्रभाव नही पड़ा। वह बेचारी गरीब महिला उस ग्राम प्रधान के सामने निरर्थक प्रयत्न करती रही।
इस उदाहरण ये यही स्पष्ट होता है कि उस गरीब महिला ने ग्राम प्रधान के सामने अपनी समस्या कह कर ‘भैंस के आगे बीन बजाने’ का काम किया।
‘भैंस के आगे बीन बजाना’ मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Bhains Ke Aage Been Bajana Muhavare Ka Vakya Prayog.
‘भैंस के आगे बीन बजाना’ इस मुहावरे का अर्थ हम नीचे दिये गये वाक्य प्रयोगो के माध्यम से समझ सकते है।
वाक्य प्रयोग- 1.
जब हनुमान जी ने रावण से कहा कि हे रावण तुम सीता माता को आदरपूर्वक श्रीराम को लौटा दो, तुमने माता सीता का हरण करके घनघोर अपराध किया है। यदि तुम माता सीता को प्रभु श्री राम को वापस कर दोगे और उनसे अपने पापो का छमा मांग लोगे तो वो निश्चय ही तुम्हे माफ़ कर देंगे। इतना समझाने के बाद भी रावण पर हनुमान जी की बातों का कोई भी असर नही पड़ा। रावण ने कहा कि, क्या तुम्हारे राम में इतना साहस नही कि, वो आकर मुझसे युद्ध कर सके। और अपनी सीता को मेरे लंका से ले जाए। इतना सुनते ही हनुमान जी ने मन ही मन मे सोचने लगे कि, मैं एक मूर्ख को उपदेश दे रहा हूं। इसे समझाने से कोई फर्क नही पड़ेगा। अर्थात कि हम ये कह सकते हैं कि हनुमान जी ने रावण के सामने ‘भैंस के आगे बीन बजाने’ का कार्य किया।
वाक्य प्रयोग- 2.
एक महात्मा ने कुछ डाकुओं समझाकर भैंस के आगे बीन बजाने का काम किया।
एक महात्मा जंगल के रास्ते जा रहे थे तो उनको कुछ डाकुओं ने पकड़ लिया। उन डाकुओं ने महत्मा से बोला की अपना सारा सामान हमें सौंप दो नही तो हम तुम्हारी हत्या कर देंगे। उस महत्मा ने कहा कि हे बालक मेरे पास मेरे पास इस कमंडल और कंठी माला के अलावा और कुछ नही है। अगर तुम्हे ये चाहिए तो लेलो। महात्मा के पास से जब कुछ नही मिला तो डाकुओं ने उन्हे छोड़ दिया। फिर माहात्मा ने उनको समझाने का प्रयास किया कि, ये सब करना गलत है। ये सब लूट पाट करके तुम्हे कुछ नही मिलेगा। इन पापो की सजा तुम्हे स्वयं ही भुगतनी पड़ेगी। महात्मा के इन उपदेशों का उन डाकुओं पर कोई भी प्रभाव नही पड़ा। महात्मा ने जैसे ही और आगे समझाने का प्रयत्न किया तो डाकुओं ने उन्हे रोकते हुए कहा की, चुप हो जा बुड्ढे हमें ये तुम्हारा ज्ञान नही चाहिए। इतना कह कर वो डाकू चले गये। अतः हम ये कह सकते हैं कि महात्मा जी ने उन डाकुओं को समझा कर ‘भैंस के आगे बीन बजाने’ का कार्य किया।
वाक्य प्रयोग- 3.
जब सीनियर अफसर ने रमेश के क्षमताओं के बारे मे पूछा तो रमेश ने अफसर के सामने भैंस के आगे बीन बजाने का कार्य किया।
नई नौकरी के लिए जब रमेश अफसर के पास गया तो अफसर ने उसके क्षमताओं को परखने के लिए कुछ प्रश्न पूछे। रमेश ने जब सभी प्रश्नों के सही जबाब दे दिये तो वो अफसर रमेश से और सवाल पूछने लगा। रमेश समझ गया की ये मुझे नौकरी पर नही रखना चाहता है। इसलिए मेरे जबाबों का इस पर तनिक भी असर नही हो रहा है। मै निरर्थक ही इसके सामने प्रयास कर रहा हूँ। मतलब की अफसर के सामने रमेश का हाल ‘भैंस के आगे बीन बजाने’ जैसा हो गया था।
Click here for more hindi idioms 👇
1. ईंट से ईंट बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
2. कान पर जू न रेंगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
3. एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
4. पौ बारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
5. कूप-मन्डूक होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
6. ठकुर सुहाती करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
7. आम के आम गुठलियों के दाम मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
8. आग में घी डालना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
9. खिसियानी बिल्ली खम्बा नोंचे मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
10. आकाश-पाताल एक करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
11. ईंट का जवाब पत्थर से देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
12. अपने मुंह मियाँ मिट्ठू बनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
13. अर्श से फर्श तक मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
14. आग बाबूला होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
15. साँप भी मर जाए और लाठी भी ना टूटे मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
16. नाक का बाल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
17. अपना हाँथ जगन्नाथ मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
18. राई का पहाड़ बनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
19. नौ दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
20. हांथ पाँव फूल जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
21. अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
22. उड़ती चिड़िया के पंख गिनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
23. लकीर का फ़कीर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
24. लोहे के चने चबाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
25. लुटिया डुबोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
26. पीठ दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
27. भैंस के आगे बीन बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
28. का बरसा जब कृषि सुखाने मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
29. सीधे मुंह बात न करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
30. खोदा पहाड़ निकली चुहिया मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
31. घोड़े बेचकर सोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
32. फर्श से अर्श तक मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
33. ऊँट के मुंह में जीरा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
34. नाच न जाने आँगन टेढ़ा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
35. दोनो हांथों में लड्डू होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
36. अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
37. कान का कच्चा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
38. घोबी का कुत्ता न घर का न घाट का मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
39. उल्टी पट्टी पढ़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
40. पासा पलटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
41. रंग में भंग पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
42. दिन में तारे दिखाई देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
43. मुँह की खाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
44. डूबते को तिनके का सहारा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
45. आँखें दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
46. आँखों से सुरमा चुराना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
47. अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
48. अंकुश लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
49. आँखों में धूल झोंकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
50. अंक में समेटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
51. चहल-पहल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
52. रंग जमाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
53. अंग बन जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
54. मुँह की खाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
55. सोने पर सुहागा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment