Chat GPT क्या होता है? / What is Chat GPT In Hindi
- Get link
- X
- Other Apps
Chat GPT Kya Hota Hai? / Chat GPT Kaise Kam Karta Hai? / What Is Chat GPT?
Chat GPT |
Chat GPT- किसे कहते हैं?
Chat GPT यानी की Generative Pre-trained Transformer एक Artificial Intelligence (AI) है जो Open AI के द्वारा विकसित किया गया है। यह AI पर आधारित एक Language है।
Chat GPT Natural Language Processing (NPL) का ही एक प्रकार है। Chat GPT को मौजूदा दौर को देखते हुए वास्तविक भाषा के प्रश्नों के जबाब देने के लिए इसको तैयार किया गया है। ये हमारे विचारों, उलझनों, प्रस्तुतियों, प्रश्नों के उत्तर देने में सक्षम है।
Chat GPT एक प्रकार का software है जो आमतौर पर बोले जाने वाली भाषा को समझने और उसका हल करने में विशेषज्ञ है।
Chat GPT हमें हमारे प्रश्नों के कई विकल्प न देकर सीधे सटीक उत्तर देता है। जिससे हमारे प्रश्नों के उत्तर तुरंत मिल जाते हैं।
Chat GPT कैसे काम करता है? । Chat GPT Kaise Kam Karta Hai?
Chat GPT को great language CORPUS के द्वारा तैयार किया गया है। जिसमे कई प्रकार के लेखन, भाषा, संवाद और प्रस्तुतियों से सम्बन्धित सामग्री का समावेश किया गया है।
Chat GPT Context Understanding पर भी विशेष रूप से कार्य करता है। जब हम Chat GPT पर आकर कुछ पूछते हैं तो यह हमारे प्रश्नों का विश्लेषण (analyze) करता है, फिर उसका context समझता है और फिर उसके बाद data training के आधार पर हमें विशेष या फिर सामान्य उत्तर देता है जो कि बहोत ही आसान शब्दो में होता है और हर किसी में समझ में आ जाता है।
Chat GPT Response Generation model के algorithm aur weights के आधार पर भी कार्य करता है और प्रश्नों के उत्तर को हमारे सामने प्रस्तुत करता है, जो की सामान्य तौर पर बिल्कुल सही और सटीक के साथ व्यवहारिक भी होता है।
अतः हम ये कह सकते है कि Chat GPT एक advanced language model hai जो सभी प्रकार के भाषाओ में या फिर हम ये कहे की वास्तविक भाषा में संवाद कर करता है। और यह हमारे अनेक प्रकार के प्रश्नों के उत्तर प्रदान करता है और हमें संतुष्ट करता है।
Chat GPT को एक कुछ शब्दो में समझे तो हमें इसके द्वारा वास्तविक भाषा में संवाद करने में और जानकारी प्राप्त करने में हमें मदत मिलती है। Chat GPT के द्वारा हमें प्रश्नों के उत्तर मील सकता है। अपनी समस्याओ का समाधान किया जा सकता है। और तो और इससे हमें कई प्रकार के लेखनीय कार्यो में मदत मील सकता है।
Chat GPT के उदाहरण । Example Of Chat GPT.
अब हम कुछ उदाहरणों के माध्यम से समझते है की Chat GPT कैसे काम करता है और हमारी किस प्रकार मदत करता है-
अगर हम Chat GPT से ये पूछे की moon क्यू चमकता है? तो Chat GPT हमें सीधे और सरल शब्दो में moon के चमकने की प्रक्रिया और कारण के बारे में जानकारी देगा।
Chat GPT से अगर हम ये पुछे कि भारत की राजधानी कहां है? तो Chat GPT बिलम्ब न करते हुए ये हमें सामान्य ज्ञान के आधार पर जबाब देगा कि नई दिल्ली भारत की राजधानी है।
अर्थात कि हम ये कह सकते है कि Chat GPT हमें प्रश्न-पत्रों के आधार पर सही और सटीक उत्तर प्रदान करता है। जिससे लोगो की समस्याओं का समाधान, जानकारी प्राप्त करना अथवा और भी कई प्रकार की सहायता मिलता है।
Versions of Chat GPT । Chat GPT के भाग।
Chat GPT के कुछ versions के बारे में हम आपको अवगत कराने जा रहे हैं। इसे ध्यानपूर्वक पढिये और समझिये।
1. CHAT GPT- 3
Chat GPT-3 पहला और सबसे प्रसिद्ध वर्जन है। इसको 2020 में लॉन्च किया गया था। Chat GPT-3 बहोत सारी भाषाओं को समझा है और कई प्रकार के कार्यो को करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।
Chat GPT-3 के कुछ चरण होते है, जो कि इस प्रकार हैं-
चरण-1. आधारिक समझ (Basic Understanding)-
Chat GPT-3 एक trained मॉडल है, जिसे बहोत सारे data से trained किया गया है। यह text को समझने में, उत्तर देने में, बातचीत करने में यानी की संवाद स्थापित करने में तथा इसी प्रकार अन्य कार्यो में इसका प्रयोग किया जाता है।
चरण-2. कैसे काम करता है (How it Works )-
Chat GPT-3 Language processing model है। यह text data को पुरी तरह से परिभाषित करता है। यह विभिन्न प्रकार के languages ke grammar को, शब्दावली को तथा भाषा के नियमों को अच्छी तरह से समझता है जिससे की ये सही जबाब दे सके।
चरण-3. उपयोग क्षेत्र (Applications)-
Chat GPT-3 को हम विभिन्न क्षेत्रो में उपयोग कर सकते है। जैसे कि संवाद लिखने में या फिर करने में, साहित्य संवाद करने में, data का विश्लेषण करने में तथा अन्य प्रकार के ऑनलाइन सेवाओं को प्राप्त करने के लिए भी इसका प्रयोग किया जा सकता है।
चरण-4. सीमाएं और प्रतिबंध (Limitations and Constraints)-
हम यूँ समझे तो Chat GPT-3 बहुत ही उत्तम है, पर इसके भी कुछ सीमाएं हैं। ये नये और अद्वितीय सवालों का समाधान नही कर सकता है। और तो और कई संदर्भो में गलत जबाब भी दे देता है।
अतः हम ये कह सकते हैं कि Chat GPT-3 एक उन्नत भाषा processing टूल है। जिसको विभिन्न क्षेत्रो में उपयोग किया जा सकता है, लेकिन इसकी कुछ सीमाएं भी हैं।
2. CHAT GPT- 3.5
Chat GPT- 3.5 भी Chat GPT-3 का ही एक वर्जन है। परन्तु इसमें कुछ फीचर्स और अनुकूलन हो सकता है।
इस दोनो में कोई खास अंतर नहीं है। दोनो वर्जन को एक ही उद्देश्य के लिए उपयोग किया जाता है।
3. CHAT GPT- 4
ये CHAT GPT- 3.5 का अगला वर्जन है। इसके बारे में हम आपको कभी और बताएँगे। तबतक हम इसके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर लेगें जिससे की आपको समझाने में हमें आसानी होगी।
दोस्तों अगर आप लोगोें को Chat GPT के बारे में और भी कोई जानकारी लेनी हो तो हमें जरूर बताये। हम हम आपके प्रश्नों के उत्तर देने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको समझाने में कोई कमी रह गयी हो तो हमें कमेंट कर के जरूर बताये।
Click here to read more….. 👇
👉🏿Vlog अउ Blog में क्या अंतर है?
👉🏿इमेज ऑप्टिमाइजेशन क्या होता है?
👉🏿एम एस पावर पॉइंट क्या होता है?
👉🏿कम्प्यूटर के मुख्य कितने भाग होते हैं?
👉🏿आउटपुट किसे कहते है? और ये कितने प्रकार के होते हैं?
👉🏿इनपुट किसे कहते हैं? और ये कितने प्रकार के होते हैं?
👉🏿कीबोर्ड क्या होता है? और ये कितने प्रकार के होते हैं?
👉🏿डेस्कटॉप आइकॉन किसे कहते हैं?
👉🏿विंडोज डेस्कटॉप क्या होता है?
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Good information for me
ReplyDelete