चार्ल्स बैबेज : कम्प्यूटर के जनक पर विस्तृत जानकारी / About Charles Babbage In Hindi

  Charles Babbage Computer Ke Janak / चार्ल्स बैबेज कौन थे?  प्रस्तावना: चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) को आधुनिक कम्प्यूटर का जनक (Father of the Computer) कहा जाता है। वे एक महान गणितज्ञ, आविष्कारक, दार्शनिक और यांत्रिक अभियंता थे, जिन्होंने 19वीं सदी में ऐसे यंत्रों की परिकल्पना की जो आज के आधुनिक कम्प्यूटरों की नींव बने। उनके कार्यों ने कम्प्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में क्रांति ला दी और यांत्रिक गणना के क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान की। इस लेख में हम चार्ल्स बैबेज के जीवन, कार्यों, आविष्कारों और उनकी प्रासंगिकता पर विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे। प्रारंभिक जीवन: चार्ल्स बैबेज का जन्म 26 दिसंबर 1791 को इंग्लैंड के लंदन शहर में हुआ था। उनके पिता का नाम बेंजामिन बैबेज था, जो एक अमीर बैंकर थे। बैबेज के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी थी, जिससे उन्हें उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिला। चार्ल्स की प्रारंभिक शिक्षा प्राइवेट ट्यूटर के माध्यम से हुई। उन्होंने बचपन में ही गणित और तर्कशास्त्र में विशेष रुचि दिखाई। शिक्षा: चार्ल्स बैबेज ने 1810 में ट्रिनिटी कॉलेज, कैंब्रिज व...

पौ बारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Pau Barah Hona Meaning In Hindi


Pau Barah Hona Muhavare Ka Arth Arth Aur Vakya Prayog / पौ बारह होना मुहावरे का अर्थ क्या है?

 

पौ बारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Pau Barah Hona Meaning In Hindi
Pau Barah Hona




मुहावरा- “पौ बारह होना” ।


(Muhavara- Pau Barah Hona)



अर्थ- काम बनना / सफलता मिलना / खूब लाभ प्राप्त करना / खूब मौज होना


(Arth/Meaning In Hindi- Kaam Banna / Safalata Milana / Khoob Labh Prapt Karna / Khoob Mauj Hona)





“पौ बारह होना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-


पौ बारह होना” यह हिंदी भाषा मे बोले जाने वाला एक मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ किसी को किसी भी प्रकार का सफलता मिलना, खूब लाभ प्राप्त करना अथवा मौज में होना होता है । 

इस मुहावरे को हम उस समय में प्रयोग करते हैं जब किसी व्यक्ति को कोई सफलता मील जाती है । व्यक्ति जब बहुत खुश रहता है और वह अपनी ज़िंदगी खूब मौज में जीता है तो भी हम इस मुहावरे का प्रयोग करके उस व्यक्ति को सम्बोधित कर सकते हैं । अथवा व्यक्ति को किसी प्रकार का खूब लाभ प्राप्त हो जाए तो हम उस व्यक्ति से कह सकते हैं कि अब तो तुम्हारे पौ बारह हो गये हैं । 



इस मुहावरे को एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं -


अब आपको क्या चिंता है ? बेटा अफसर हो गया । अब तो आपके पौ बारह हैं ।


श्यामलाल जी का एक बेटा है, जो कि बहुत ही बुद्धिमान है । श्यामलाल जी ने उसे पढ़ाई करने के लिए बिलायत भेज दिया । कुछ सालों के बाद उनका बेटा अपनी पढ़ाई पुरी करके वापस आ गया । बिलायत से आने के बाद श्यामलाल जी का लड़का सरकारी नौकरी की तैयारी में लग गया । श्यामलाल जी का बेटा पढ़ने में तो तेज़ था ही और बिलायत जा कर उसने और अच्छी जानकारी हाशिल कर ली थी । इसलिए उसने पहली बार की कोशिश में ही सरकारी नौकरी प्राप्त कर ली और वह अफसर बन गया । श्यामलाल के बेटे को अफसर बनते ही चारो तरफ से उनको शुभकामनाएं मिलने लगी । 

उसी क्रम में दुबे जी भी श्यामलाल के घर आकर उन्हे और उनके बेटे को शुभकामनाएं दी । दुबे जी ने श्यामलाल से कहा कि अब आपको किस बात की चिंता है ? आपका तो अब मौज ही मौज है । आपका बेटा अफसर बन गया है । श्यामलाल जी अब तो आपके पौ बारह हो गये हैं ।




Pau Barah Hona Muhavare Ka Vakya Prayog / “पौ बारह होना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग ।


पौ बारह होना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं । जो कि इस प्रकार से हैं -



वाक्य प्रयोग- 1. 


गाँव के एक व्यक्ति ने एक दूसरे व्यक्ति से कहा कि गोपी ना जाने आजकल कौन सा काम कर रहा है ? लग रहा है कि उसे कोई सफलता मिल गयी है, तभी उसके पौ बारह हो रहे हैं ।


गोपी आजकल बड़े मौज में रह रहा है । क्योंकि उसे कोई अच्छा सा काम मिल गया है, जिससे उसे अच्छा लाभ प्राप्त हो जा रहा है । कुछ दिनों पहले गोपी की ज़िंदगी बड़े दुख में कट रही थी । उसे कही कोई काम नही मिल रहा था । पर अब ऐसा नही है । गोपी को एक काम मिल गया है । और उसी काम के जरिये उसने अपनी ज़िंदगी बदल दी है । अब वह एक सफल व्यक्ति बन चुका है । और अपनी ज़िंदगी बड़े मज़ें में जी रहा है । 


गोपी के इसी खुशहाली को देखकर उसके गाँव के एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति से कहा कि पता नही गोपी आजकल क्या कर रहा ? उसकी ज़िंदगी मे खूब मौज में है । इसीलिए उसके पौ बारह हो रहे हैं ।



वाक्य प्रयोग- 2.


इस बार श्याम को खेती में खूब सफलता मिली जिसके कारण उसके पौ बारह हो गये हैं ।


श्याम एक किसान का बेटा है । श्याम ने एग्रीकल्चर से स्नातक की पढ़ाई की है । इसलिए उसे खेती करना अच्छा लगता है । श्याम अपने खेतों मे विदेशी तकनीकि से कुछ फ़सल उगाने की कोशिश कर रहा है । अगर उसे इसमें सफलता मिल गयी तो, इलाके में उसका बहुत बड़ा नाम हो जायेगा और उसकी आमदनी भी बढ़ जाएगी । इसी प्रयास मे श्याम लगा रहता है । विदेशी तकनीकि से खेती करते हुए श्याम को लगभग ढाई साल हो गये पर उसे सफलता नही मिली । इसके बाद श्याम ने उस विदेशी तकनीकि में कुछ अपना देशी आईडिया भी इस बार लगाया । श्याम का विदेशी और देशी आईडिया से खेती करने का प्रयास सफल हो गया । उसको इस प्रकार से खेती करने में सफलता मिल गयी ।

अगके दो तीन सालों में ही श्याम अपने इस तरह से खेती करने के तरीके से पूरे क्षेत्र में लोकप्रिय हो गया और बहुत सारा धन भी अर्ज़ीत कर लिया । श्याम अब अपनी ज़िंदगी में बहुत सफल हो चुका है । यही कारण है कि श्याम के पौ बारह हो गये हैं ।



वाक्य प्रयोग- 3.


जोगेश जब से युटुबर बना है तब से उसके पौ बारह हो गये हैं ।


जोगेश एक 17 साल का लड़का है । जोगेश को डांस करना बहुत अच्छा लगता है । कही भी कोई प्रोग्राम होता तो जोगेश वहां पर जरूर जाता है । और अपना डांस भी दिखता है । जोगेश के पास जब खाली समय रहता तो वह अपने मोबाइल में डांस वीडियो देख कर और अच्छा करने का प्रयास करता रहता है । जोगेश का डांस देखकर उसके मामा के लड़के ने उससे कहा कि, तुम तो बहुत अच्छा डांस करते हो । क्यों ना तुम यूटूबर बन जा रहे हो । अगर तुम ऐसा करने में सफल हो जाते हो तो तुम लोकप्रिय हो जाओगे और बहुत सारा पैसा भी कमा लोगे । जोगेश को यूट्यूब के बारे में कुछ पता नही था । फिर उसके मामा के लड़के ने उसे सबकुछ बताया और सिखाया । 


जोगेश अगले ही दिन से मोबाइल पर अपना डांस रिकॉर्डिंग करता और उसे यूट्यूब पर पोस्ट करने लगा । कुछ महीने के बाद उसने ऑनलाइन डांस क्लास भी चलाने लगा । इस प्रकार एक साल के अंदर ही जोगेश एक लोकप्रिय यूटूबर बन गया । यूट्यूब पर सफलता मिलते ही वह अच्छा खासा पैसा भी कमाने लगा । इस तरह से जोगेश को यूट्यूब के जरिए सफलता मिलने के बाद उसके पौ बारह होने लगे ।



दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको इस मुहावरे  का अर्थ समझ में आ गया होगा । अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स जरूर करें ।



आपका दिन शुभ हो ! 😊



Click here for more hindi idioms 👇


1. ईंट से ईंट बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

2. कान पर जू न रेंगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

3. एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

4. पौ बारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

5. कूप-मन्डूक होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

6. ठकुर सुहाती करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

7. आम के आम गुठलियों के दाम मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

8. आग में घी डालना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

9. खिसियानी बिल्ली खम्बा नोंचे मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

10. आकाश-पाताल एक करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

11. ईंट का जवाब पत्थर से देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

12. अपने मुंह मियाँ मिट्ठू बनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

13. अर्श से फर्श तक मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

14. आग बाबूला होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

15. साँप भी मर जाए और लाठी भी ना टूटे मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

16. नाक का बाल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

17. अपना हाँथ जगन्नाथ मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

18. राई का पहाड़ बनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

19. नौ दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

20. हांथ पाँव फूल जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

21. अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

22. उड़ती चिड़िया के पंख गिनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

23. लकीर का फ़कीर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

24. लोहे के चने चबाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

25. लुटिया डुबोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

26. पीठ दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

27. भैंस के आगे बीन बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

28. का बरसा जब कृषि सुखाने मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

29. सीधे मुंह बात न करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

30. खोदा पहाड़ निकली चुहिया मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

31. घोड़े बेचकर सोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

32. फर्श से अर्श तक मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

33. ऊँट के मुंह में जीरा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

34. नाच न जाने आँगन टेढ़ा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

35. दोनो हांथों में लड्डू होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

36. अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

37. कान का कच्चा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

38. घोबी का कुत्ता न घर का न घाट का मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

39. उल्टी पट्टी पढ़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

40. पासा पलटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

41. रंग में भंग पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

42. दिन में तारे दिखाई देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

43. मुँह की खाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

44. डूबते को तिनके का सहारा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

45. आँखें दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

46. आँखों से सुरमा चुराना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

47. अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

48. अंकुश लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

49. आँखों में धूल झोंकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

50. अंक में समेटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

51. चहल-पहल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

52. रंग जमाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

53. अंग बन जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

54. मुँह की खाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

55. सोने पर सुहागा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।





Comments

Popular posts from this blog

प्रिंटर क्या होता है? परिभाषा, प्रकार और इतिहास / What Is Printer In Hindi

कम्प्यूटर किसे कहते हैं? / What is computer in hindi?

आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Aasteen Ka Saanp Meaning In Hindi

गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Gagar Me Sagar Bharna Meaning In Hindi

काला अक्षर भैंस बराबर मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kala Akshar Bhains Barabar Meaning In Hindi

एक पन्थ दो काज मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Ek Panth Do Kaaj Meaning In Hindi

अन्धों में काना राजा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Andho Mein Kana Raja Meaning In Hindi

कोल्हू का बैल मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kolhu Ka Bail Meaning In Hindi