पौ बारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Pau Barah Hona Meaning In Hindi
- Get link
- X
- Other Apps
Pau Barah Hona Muhavare Ka Arth Arth Aur Vakya Prayog / पौ बारह होना मुहावरे का अर्थ क्या है?
मुहावरा- “पौ बारह होना” ।
(Muhavara- Pau Barah Hona)
अर्थ- काम बनना / सफलता मिलना / खूब लाभ प्राप्त करना / खूब मौज होना ।
(Arth/Meaning In Hindi- Kaam Banna / Safalata Milana / Khoob Labh Prapt Karna / Khoob Mauj Hona)
“पौ बारह होना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-
“पौ बारह होना” यह हिंदी भाषा मे बोले जाने वाला एक मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ किसी को किसी भी प्रकार का सफलता मिलना, खूब लाभ प्राप्त करना अथवा मौज में होना होता है ।
इस मुहावरे को हम उस समय में प्रयोग करते हैं जब किसी व्यक्ति को कोई सफलता मील जाती है । व्यक्ति जब बहुत खुश रहता है और वह अपनी ज़िंदगी खूब मौज में जीता है तो भी हम इस मुहावरे का प्रयोग करके उस व्यक्ति को सम्बोधित कर सकते हैं । अथवा व्यक्ति को किसी प्रकार का खूब लाभ प्राप्त हो जाए तो हम उस व्यक्ति से कह सकते हैं कि अब तो तुम्हारे पौ बारह हो गये हैं ।
इस मुहावरे को एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं -
अब आपको क्या चिंता है ? बेटा अफसर हो गया । अब तो आपके पौ बारह हैं ।
श्यामलाल जी का एक बेटा है, जो कि बहुत ही बुद्धिमान है । श्यामलाल जी ने उसे पढ़ाई करने के लिए बिलायत भेज दिया । कुछ सालों के बाद उनका बेटा अपनी पढ़ाई पुरी करके वापस आ गया । बिलायत से आने के बाद श्यामलाल जी का लड़का सरकारी नौकरी की तैयारी में लग गया । श्यामलाल जी का बेटा पढ़ने में तो तेज़ था ही और बिलायत जा कर उसने और अच्छी जानकारी हाशिल कर ली थी । इसलिए उसने पहली बार की कोशिश में ही सरकारी नौकरी प्राप्त कर ली और वह अफसर बन गया । श्यामलाल के बेटे को अफसर बनते ही चारो तरफ से उनको शुभकामनाएं मिलने लगी ।
उसी क्रम में दुबे जी भी श्यामलाल के घर आकर उन्हे और उनके बेटे को शुभकामनाएं दी । दुबे जी ने श्यामलाल से कहा कि अब आपको किस बात की चिंता है ? आपका तो अब मौज ही मौज है । आपका बेटा अफसर बन गया है । श्यामलाल जी अब तो आपके पौ बारह हो गये हैं ।
Pau Barah Hona Muhavare Ka Vakya Prayog / “पौ बारह होना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग ।
“पौ बारह होना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं । जो कि इस प्रकार से हैं -
वाक्य प्रयोग- 1.
गाँव के एक व्यक्ति ने एक दूसरे व्यक्ति से कहा कि गोपी ना जाने आजकल कौन सा काम कर रहा है ? लग रहा है कि उसे कोई सफलता मिल गयी है, तभी उसके पौ बारह हो रहे हैं ।
गोपी आजकल बड़े मौज में रह रहा है । क्योंकि उसे कोई अच्छा सा काम मिल गया है, जिससे उसे अच्छा लाभ प्राप्त हो जा रहा है । कुछ दिनों पहले गोपी की ज़िंदगी बड़े दुख में कट रही थी । उसे कही कोई काम नही मिल रहा था । पर अब ऐसा नही है । गोपी को एक काम मिल गया है । और उसी काम के जरिये उसने अपनी ज़िंदगी बदल दी है । अब वह एक सफल व्यक्ति बन चुका है । और अपनी ज़िंदगी बड़े मज़ें में जी रहा है ।
गोपी के इसी खुशहाली को देखकर उसके गाँव के एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति से कहा कि पता नही गोपी आजकल क्या कर रहा ? उसकी ज़िंदगी मे खूब मौज में है । इसीलिए उसके पौ बारह हो रहे हैं ।
वाक्य प्रयोग- 2.
इस बार श्याम को खेती में खूब सफलता मिली जिसके कारण उसके पौ बारह हो गये हैं ।
श्याम एक किसान का बेटा है । श्याम ने एग्रीकल्चर से स्नातक की पढ़ाई की है । इसलिए उसे खेती करना अच्छा लगता है । श्याम अपने खेतों मे विदेशी तकनीकि से कुछ फ़सल उगाने की कोशिश कर रहा है । अगर उसे इसमें सफलता मिल गयी तो, इलाके में उसका बहुत बड़ा नाम हो जायेगा और उसकी आमदनी भी बढ़ जाएगी । इसी प्रयास मे श्याम लगा रहता है । विदेशी तकनीकि से खेती करते हुए श्याम को लगभग ढाई साल हो गये पर उसे सफलता नही मिली । इसके बाद श्याम ने उस विदेशी तकनीकि में कुछ अपना देशी आईडिया भी इस बार लगाया । श्याम का विदेशी और देशी आईडिया से खेती करने का प्रयास सफल हो गया । उसको इस प्रकार से खेती करने में सफलता मिल गयी ।
अगके दो तीन सालों में ही श्याम अपने इस तरह से खेती करने के तरीके से पूरे क्षेत्र में लोकप्रिय हो गया और बहुत सारा धन भी अर्ज़ीत कर लिया । श्याम अब अपनी ज़िंदगी में बहुत सफल हो चुका है । यही कारण है कि श्याम के पौ बारह हो गये हैं ।
वाक्य प्रयोग- 3.
जोगेश जब से युटुबर बना है तब से उसके पौ बारह हो गये हैं ।
जोगेश एक 17 साल का लड़का है । जोगेश को डांस करना बहुत अच्छा लगता है । कही भी कोई प्रोग्राम होता तो जोगेश वहां पर जरूर जाता है । और अपना डांस भी दिखता है । जोगेश के पास जब खाली समय रहता तो वह अपने मोबाइल में डांस वीडियो देख कर और अच्छा करने का प्रयास करता रहता है । जोगेश का डांस देखकर उसके मामा के लड़के ने उससे कहा कि, तुम तो बहुत अच्छा डांस करते हो । क्यों ना तुम यूटूबर बन जा रहे हो । अगर तुम ऐसा करने में सफल हो जाते हो तो तुम लोकप्रिय हो जाओगे और बहुत सारा पैसा भी कमा लोगे । जोगेश को यूट्यूब के बारे में कुछ पता नही था । फिर उसके मामा के लड़के ने उसे सबकुछ बताया और सिखाया ।
जोगेश अगले ही दिन से मोबाइल पर अपना डांस रिकॉर्डिंग करता और उसे यूट्यूब पर पोस्ट करने लगा । कुछ महीने के बाद उसने ऑनलाइन डांस क्लास भी चलाने लगा । इस प्रकार एक साल के अंदर ही जोगेश एक लोकप्रिय यूटूबर बन गया । यूट्यूब पर सफलता मिलते ही वह अच्छा खासा पैसा भी कमाने लगा । इस तरह से जोगेश को यूट्यूब के जरिए सफलता मिलने के बाद उसके पौ बारह होने लगे ।
दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स जरूर करें ।
आपका दिन शुभ हो ! 😊
Click here for more hindi idioms 👇
1. ईंट से ईंट बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
2. कान पर जू न रेंगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
3. एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
4. पौ बारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
5. कूप-मन्डूक होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
6. ठकुर सुहाती करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
7. आम के आम गुठलियों के दाम मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
8. आग में घी डालना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
9. खिसियानी बिल्ली खम्बा नोंचे मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
10. आकाश-पाताल एक करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
11. ईंट का जवाब पत्थर से देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
12. अपने मुंह मियाँ मिट्ठू बनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
13. अर्श से फर्श तक मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
14. आग बाबूला होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
15. साँप भी मर जाए और लाठी भी ना टूटे मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
16. नाक का बाल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
17. अपना हाँथ जगन्नाथ मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
18. राई का पहाड़ बनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
19. नौ दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
20. हांथ पाँव फूल जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
21. अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
22. उड़ती चिड़िया के पंख गिनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
23. लकीर का फ़कीर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
24. लोहे के चने चबाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
25. लुटिया डुबोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
26. पीठ दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
27. भैंस के आगे बीन बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
28. का बरसा जब कृषि सुखाने मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
29. सीधे मुंह बात न करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
30. खोदा पहाड़ निकली चुहिया मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
31. घोड़े बेचकर सोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
32. फर्श से अर्श तक मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
33. ऊँट के मुंह में जीरा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
34. नाच न जाने आँगन टेढ़ा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
35. दोनो हांथों में लड्डू होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
36. अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
37. कान का कच्चा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
38. घोबी का कुत्ता न घर का न घाट का मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
39. उल्टी पट्टी पढ़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
40. पासा पलटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
41. रंग में भंग पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
42. दिन में तारे दिखाई देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
43. मुँह की खाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
44. डूबते को तिनके का सहारा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
45. आँखें दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
46. आँखों से सुरमा चुराना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
47. अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
48. अंकुश लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
49. आँखों में धूल झोंकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
50. अंक में समेटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
51. चहल-पहल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
52. रंग जमाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
53. अंग बन जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
54. मुँह की खाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
55. सोने पर सुहागा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment