शब्द किसे कहते हैं? / शब्द के कितने भेद होते हैं? / What is Word In Hindi?

 




Shabd Kise Kahate Hai / Shabd Ke Kitne Bhed Hote Hai / Kinds Of Word / शब्द और शब्द के भेद ।



 
शब्द किसे कहते हैं? / शब्द के कितने भेद होते हैं? / What is Word In Hindi?
शब्द और शब्द के भेद





दोस्तों, हम सब को ये अच्छी तरह से पता है कि सभी भाषाओं में वस्तु की पहचान करने के लिए एक निश्चित शब्द होता है । और इन शब्दों की रचना वर्णो के आपस में मिलने से होती है । जैसे- स् + ऊ + र् + अ + ज् + अ = सूरज शब्द को सुनते ही हम सब के सामने किसी व्यक्ति का नाम अथवा सूर्य (आकाश में निकलने वाला) जिससे हमें रोशनी  मिलती है, उसका चित्र हमारे दिमाग़ मे उभर आता है । लेकिन वर्णो का प्रत्येक मेल शब्द नही कहलाता है । सिर्फ उसी वर्ण-मेल को शब्द कहते है, जिसका कोई न कोई अर्थ जरूर निकलता है । 


ब् + अ + ल् + अ + ग् + उ = बलगु । इन वर्णो के मेल से कोई भी अर्थ नही नीकल रहा है, इसलिए इसको शब्द नही कहेंगे ।



शब्द की परिभाषा- (Definition of Word)


भाषा की सबसे छोटी मानक इकाई जिसमे एक या एक से अधिक ध्वनियां मिलकर एक विशिष्ट अर्थ को प्रकट करती हैं, उसे शब्द कहते हैं । 

शब्द भाषा का मौलिक और सार्थक इकाई है, जिसका वाक्यों की रचना में उपयोग किया जाता है । तथा विचारों और विचारात्मक सूचनाओं को आदान-प्रदान करने में सहायता करता है ।


शब्द की भाषा व्याकरण, विज्ञान और साहित्यशास्त्र मे महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान करती है, और यह भाषा की सार्थकता, सुंदरता और समृद्धि में योगदान करता है ।



अर्थात हम कह सकते हैं कि,


“निश्चित अर्थ की ओर संकेत करने वाले वर्ण-समूहो को शब्द कहते हैं ।” 



कुछ शब्दों के उदाहरणों को पढ़िए-


क्रम संख्या

वर्ण

शब्द

1

ग् + उ + ल् + आ + ब् + अ

गुलाब

2

ब् + अ + स् + अ

बस

3

र्‌‌ + ए + ल् + अ + ग्‌ + आ + ड़् + ई

रेलगाड़ी




शब्दों के भेद- (Words-Based on Meaning)


अर्थ के आधार पर शब्दों को दो भागों में बाटा गया है।


1. सार्थक शब्द (Meaningful Words)


2. निरर्थक शब्द (Meaningless Words)


आइये अब जानते हैं कि सार्थक और निरर्थक शब्द क्या होते हैं-



1. सार्थक शब्द (Meaningful Words)


वे शब्द जो किसी निश्चित अर्थ का बोध कराते हैं, उन्हे सार्थक शब्द कहते हैं । 


जैसे- बकरी, चाय, फल, पानी, रंग, साधन, मनुष्य, कपड़ा, घर, पेड़, भोजन, सड़क इत्यादि।



सार्थक शब्द, एक ऐसा शब्द है जिसका सीधा और स्पष्ट अर्थ होता है । सार्थक शब्द भाषा में किसी बस्तु, व्यक्ति, स्तिथि, भावना अथवा विचारों को प्रकट करने के लिए प्रयोग होता है । सार्थक शब्द अपने अर्थ मे सीधे और स्पष्ट रूप से सम्बन्धित होते हैं और वाक्यों मे उपयोग होने पर विचार को स्पष्ट करतें है । सार्थक शब्द को सांदर्भिक शब्द भी कहते हैं ।


उदाहरण (Example)-


. आकाश- इस शब्द में हम सीधे रूप से आकश या अंतरिक्ष का विचार कर सकते हैं ।


. विद्यालय- इसका उपयोग शिक्षा संस्थान के लिए किया जाता है । इस शब्द से हम सीधे रूप से विद्यालय का कर सकते हैं ।



सार्थक शब्द के प्रकार-

सार्थक शब्द चार प्रकार के होते हैं-


1. पर्यायवाची  शब्द (Synonyms)


2. विलोम शब्द (Antonyms)


3. एकार्थी शब्द (Univocal Words)


4. अनेकार्थी शब्द (Equivocal Words)


अब इन चारों सार्थक शब्दों को कम शब्दों में  बारी-बारी से जानने का प्रयास करते हैं ।


1. पर्यायवाची शब्द (Synonyms)


वे शब्द जो अर्थ में एक ही समान होते हैं, उन्हे पर्यायवाची शब्द कहते हैं । जैसे-

पृथ्वी शब्द के पर्यायवाची शब्द- धरा, धरती, भू, भूमि इत्यादि ।


2. विलोम शब्द (Antonyms)


वे शब्द जो अपने अर्थ के विपरीत भाव प्रकट करते हैं, उन्हे विलोम शब्द कहते हैं । जैसे-

लाभ का विलोम शब्द हानि, सुख का दुःख, दिन का रात, अंधेरे का उजाला, आदर का अनादर, लड़का का लड़की इत्यादि ।


3. एकार्थी शब्द (Univocal Words)


वे शब्द जो किसी भी स्तिथि में समान अर्थ ही देते हैं, उन्हे एकार्थी शब्द कहते हैं । जैसे- 

आकाश, घर, पुस्तक इत्यादि ।


4. अनेकार्थी शब्द (Equivocal Words)


वे शब्द जो अपने परिस्तिथि के अनुसार अलग-अलग अर्थ प्रकट करते है, उन्हे अनेकार्थी शब्द कहते हैं । जैसे- 

कर = टैक्स, हाथ, काम 

पर= परन्तु, पंख  इत्यादि ।



2. निरर्थक शब्द (Meaningless Words)


वे शब्द जो किसी भी निश्चित अर्थ का बोध नही कराते है, उन्हे निरर्थक शब्द कहते हैं । जैसे-

वाना, वोनी, वाय,  इत्यादि ।


दोस्तों, हम निरर्थक शब्दों को स्वतंत्र रूप मे प्रयोग नही कर सकते हैं, परन्तु इनको सार्थक शब्दों के साथ मिलाकर इनका प्रयोग कर सकते है और ये अच्छे भी लगते हैं । जैसे-

खाना-वाना, पानी-वोनी, चाय-वाय, इत्यादि ।



निरर्थक शब्द वे शब्द होते हैं जिसका कोई भी स्थायी अर्थ नही होता है । अथवा जिनका जिनका उपयोग किसी भी वाक्य मे सीधे अर्थ के लिए नही होता है । 

निरर्थक शब्दों को प्रयोग भाषा को सुन्दर बनाने और वाक्य को संबोधनीय बनाने के लिए किया जाता है । 

निरर्थक शब्द अधिकारिक रूप से कोई विशेष अर्थ प्रदान नही करते हैं । परन्तु इनका सिर्फ भाषा की सुंदरता बढ़ाने के लिए ही प्रयोग किया जाता है ।


उदाहरण (Example)-


. बहुत खूबसूरत- “वह एक बहुत खूबसूरत पुष्प है”।

इस वाक्य मे “बहुत” एक निरर्थक शब्द है, क्योंकि यह स्पष्ट रूप से नही बता रहा है कि वह पुष्प किस तरह का है ।


. किसी तरह से- “उसने किसी तरह से वहां पहुँच जाने का प्रयास किया” । इस वाक्य मे “किसी तरह से” निरर्थक शब्द है जिसे वाक्य को सुन्दर बनाने के लिए जोड़ा गया है ।




भाषा क्या होती है, विस्तारपूर्वक जानने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें ।



भाषा किसे कहते है? भाषा के कितने भेद होते है? What is Language in Hindi.


हमें आशा है की आप के लिए ये जानकारी ज्ञानवर्धक साबित हुयी होगी । ऐसे ही और जानकारियों के लिए हमारे इस ब्लॉग पर सर्च करतें रहें । और अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स जरूर करें ।



Click here to read more…..


👉🏿 विलोम शब्द किसे कहते हैं? 

👉🏿 100 पर्यायवाची शब्द ।

👉🏿 प्रर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं । 100+ पर्यायवाची शब्द ।

👉🏿 पार्ट ऑफ स्पीच इन हिंदी ।

👉🏿 शब्द भेद किसे कहते हैं? 

👉🏿 टॉप 100+ अनेक शब्दों के एक शब्द ।

👉🏿 वाक्य किसे कहते हैं? 

👉🏿 शब्द किसे कहते हैं? 

👉🏿 वर्ण किसे कहते हैं? 

👉🏿 भाषा किसे कहते हैं? 

👉🏿 हिंदी कृति का क्या अर्थ होता है?



Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

प्रिंटर क्या होता है? परिभाषा, प्रकार और इतिहास / What Is Printer In Hindi

कम्प्यूटर किसे कहते हैं? / What is computer in hindi?

आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Aasteen Ka Saanp Meaning In Hindi

गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Gagar Me Sagar Bharna Meaning In Hindi

काला अक्षर भैंस बराबर मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kala Akshar Bhains Barabar Meaning In Hindi

एक पन्थ दो काज मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Ek Panth Do Kaaj Meaning In Hindi

अन्धों में काना राजा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Andho Mein Kana Raja Meaning In Hindi

कोल्हू का बैल मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kolhu Ka Bail Meaning In Hindi