"सावन हरे न भादों सूखे" मुहावरे का अर्थ और व्याख्या / Saavan Hare Na Bhado Sukhe Meaning In Hindi

  Sawan Hare Na Bhado Sukhe Muhavare Ka Arth Aur Vyakhya / सावन हरे ना भादों सूखे मुहावरे का अर्थ क्या होता होता है?

आँखें दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Aankhen Dikhana Meaning In Hindi


Ankhen Dikhana Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / आँखें दिखाना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?

  

आँखें दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Aankhen Dikhana Meaning In Hindi
Aankhen Dikhana




मुहावरा- “आँखें दिखाना” ।


( Muhavara- Aankhen Dikhana )



अर्थ- डराना या धमकाना / नाराजगी व्यक्त करना / अपनी बात मनवाना / बहुत क्रोधित होना / गुस्से से देखना / इशारों में बात करना


( Arth/Meaning in Hindi- Daraana Ya Dhamkana / Narazgi Vyakt Karna / Apni Baat Manwana / Bahut Krodhit Hona / Gusse Se Dekhna / Isharon  Me Baat Karna )




“आँखें दिखाना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-


“आँखें दिखाना” यह हिंदी भाषा में प्रयोग होने वाला एक मुहावरा है । इस मुहावारे का अर्थ डराना, धमकाना या इशारों-इशारों में ही अपनी बात मनवा लेना  होता है । मतलब कि यदि कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को अपनी आँखों से इशारा करके उसे डरा कर अपनी बात मनवा रहा है, तो इसे ही “आँखें दिखाना” कहते हैं ।



इस मुहावरे को एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं -


रोहन जब घर से बाहर जा रहा था तो उसकी माँ ने उसे आँखें दिखा कर अपनी बात मनवा ली । 


रोहन बहुत घूमता है । रोहन की माँ जब कोई काम करने लगती है, तो वो उनसे छिप कर घर से बाहर चला जाता है । रोहन अपनी माँ से बहुत डरता भी है । रोहन ये नही चाहता कि जब वो घर से बाहर निकले तो उसकी माँ उसे देखे । रोहन को घर से बाहर जाने से रोकने के लिए उसकी माँ का इशारा ही काफ़ी है । इशारों-इशारों में ही वो अपनी बात मनवा लेती हैं । अर्थात कि रोहन की माँ का इशारों-इशारों में ही उससे अपनी बात मनवा लेना ही आँखें दिखाना कहलाता है ।



“आँखें दिखाना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Aankhen Dikhana Muhavare Ka Vakya Prayog.


आँखें दिखाना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं । जो कि इस प्रकार से हैं -



वाक्य प्रयोग- 1.


आँखें दिखा कर सेठ ने रामू से सभी काम करवा लिए । 

रामू सेठ के वहां मजदूरी का काम करता है । जब भी सेठ अपने हिसाब में व्यस्त हो जाता है, तो रामू थोड़ा सा आराम करने लगता है । क्योंकि रामू बहुत मेहनत का काम करता है । सेठ जब भी देखता कि रामू काम नही कर रहा है, तो वो रामू को आँखें दिखा कर डरा देता है । सेठ को अपनी तरफ आँखें दिखाते हुए देखकर रामू ये सोचकर डर जाता है, कि कही सेठ उसका मजदूरी ना काट ले । इसलिए सेठ को अपनी तरफ देखते हुए रामू तुरंत काम पर लग जाता है । इसी प्रकार सेठ आँखों के इशारों से ही रामू को डरा कर अपना सारा काम करवा लेता है । अर्थात कि सेठ का इस प्रकार से रामू को आँखों के इशारों से डराना ही आँखें दिखाना कहलाता है ।



वाक्य प्रयोग- 2.


शीतल ने नौकरानी को आँखें दिखा कर डरा दिया और अपनी बात मनवा ली । 

शीतल को जब भी पैसे चाहिए होता है तो वो अपने पापा से मांग लेती है । पर ना जाने इस बार उसे क्या हुआ कि उसे पैसों के लिए चोरी करनी पड़ी । शीतल के पापा जब नहा रहे थे तभी वो अपने पापा के कमरे में जा कर उनके जेब से कुछ पैसे निकल लिए । शीतल को पैसे निकालते हुए उसकी नौकरानी ने देख लिया । पैसे निकलते वक़्त शीतल की नज़र जब उस नौकरानी पड़ पड़ी तो वो उसे अपनी आँखें दिखा कर डरा धमका दिया । शीतल ने नौकरानी को ऐसे नजर से देखा कि वो बेचारी डर गयी और शीतल से बोली की मै किसी से कुछ नही कहूंगी । इस प्रकार से शीतल ने अपनी नौकरानी को आँखें दिखा कर अपनी बात मनवा लिया ।



वाक्य प्रयोग- 3.


क्लास में अध्यापक के देखते ही सारे बच्चे शांत होकर बैठ जाते है । बच्चे जब भी सोर करते हैं तो अध्यापक उन्हे चुप कराने के लिए अपनी आँखों का इशारा करते है । अध्यापक को ऐसा करते हुए देख कर सभी बच्चे डर जाते हैं । और उनकी बात इशारों में ही समझा जाते हैं की अध्यापक हमे शांत रहने के लिए कह रहे हैं । अर्थात कि अध्यापक का बच्चों को इशारो में  डरा कर अपनी बात मनवा लेना ही आँखें दिखाना कहलाता है । 



वाक्य प्रयोग- 4.


कहते हैं ना कि कमजोर लोगों को तो कोई भी आँखें दिखा देता है । अर्थात कि जो लोग कमजोर होते है उन लोगों को कोई भी डरा धमका कर अपनी बात मनवा लेता है । 



वाक्य प्रयोग- 5.


दोस्तों, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो आँखें दिखा कर अपनी नाराज़गी दिखाते हैं । या फिर अपने क्रोध को व्यक्त करने के लिए कुछ लोग अपनी आँखें दिखाते है । 



दोस्तों, हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ मे आ गया होगा । अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स जरूर करें ।



आपका दिन शुभ हो! 😊



Comments

Popular posts from this blog

कम्प्यूटर किसे कहते हैं? / What is computer in hindi?

प्रिंटर क्या होता है? परिभाषा, प्रकार और इतिहास / What Is Printer In Hindi

आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Aasteen Ka Saanp Meaning In Hindi

गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Gagar Me Sagar Bharna Meaning In Hindi

काला अक्षर भैंस बराबर मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kala Akshar Bhains Barabar Meaning In Hindi

कलई खुलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kalai Khulna Meaning In Hindi

अन्धों में काना राजा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Andho Mein Kana Raja Meaning In Hindi

एक पन्थ दो काज मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Ek Panth Do Kaaj Meaning In Hindi

अन्धे के हाथ बटेर लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Andhe Ke Hath Bater Lagna Meaning In Hindi

पौ बारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Pau Barah Hona Meaning In Hindi