अंकुश लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Ankush Lagana Meaning In Hindi
- Get link
- X
- Other Apps
Ankush Lagana Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / अंकुश लगाना मुहावरे का अर्थ क्या होता है ?
Ankush Lagana |
मुहावरा- “अंकुश लगाना” ।
( Muhavara- Ankush Lagana )
अर्थ- पाबंदी लगाना / रोक लगाना / किसी चीज को नियंत्रित करना या संभालना / वश में रखना ।
( Arth/Meaning in Hindi- Pabandi Lagana / Rok Lagana / Kisi Chij Ko Niyantrit Karna Ya Sambhalna / Vash Me Rakhna )
“अंकुश लगाना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-
“अंकुश लगाना” यह हिंदी भाषा में उपयोग किये जाने वाला एक मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ किसी एक के द्वारा किसी दूसरे पर पाबंदी लगाना, रोक लगाना या किसी चीज को अपने नियंत्रण में लेना या संभालना होता है । अथवा किसी को अपने वश में करने की कोशिश करना भी होता है ।
“अंकुश लगाना” मुहावरे का शाब्दिक अर्थ होता है किसी को नियंत्रित करना करना या रोकना । यह व्यक्ति को संजीवनी उपाय देने का भी अर्थ हो सकता है । इस मुहावरे का उपयोग अक्सर किसी स्थिति को नियंत्रित करने या सुधारने के संदर्भ में होता है ।
इस मुहावरे को एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं -
सोनू को अपनी मनमानी करते हुए देख कर उसके पिता ने उस पर अंकुश लगा दिया ।
सोनू स्कूल से आने के बाद बिना खाना खाए बाहर दोस्तों के साथ घूमने निकल जाता है । उसकी माँ ने उसे समझाया कि सोनू स्कूल से आने पर तुम पहले खाना खा लिया करो, फिर बाहर जाओ । पर सोनू अपनी माँ की बातों को अनसुना कर के बाहर चला जाता । इस बार स्कूल से आने के बाद सोनू जैसे ही बाहर निकलना चाहा, उसके पिता ने उसे रोक लिया । और उससे कहा की आज के बाद तुम्हारा बाहर खेलने जाना बंद । मै तुम पर पाबंदी लगाता हु कि अब तुम कहीं भी बाहर खेलने नही जाओगे । स्कूल से आने के बाद तुम्हे अपना होमवर्क करना है । मतलब कि सोनू के घूमने पर पाबंदी लगाना ही “अंकुश लगाना” कहलाता है ।
“अंकुश लगाना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Ankush Lagana Muhavare Ka Vakya Prayog .
“अंकुश लगाना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं । जो कि इस प्रकार से हैं -
वाक्य प्रयोग- 1.
भारत सरकार ने कश्मीर राज्य के अंदर आतंकियों पर अंकुश लगा कर उनकी गतविधियों को रोकने का कार्य किया है ।
कश्मीर में पिछले कई दसको से आतंकवाद की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रहा है । पर इस बार की भारत सरकार ने उन आतंकियों की गतविधियों पर नियंत्रण करने के लिए कड़े पाबंदियाँ लगाई है । भारत सरकार ने अपनी सेना को ये आदेश दिया है कि आतंकियों को देखते ही उन्हे खत्म कर दिया जाए । इन्ही पाबंदियों को लगाने के वजह से अब कश्मीर में आतंकी गतविधियों पर नियंत्रण है । अर्थात कि भारत सरकार ने उन आतंकियों पर अंकुश लगाने में कामयाब हुई है ।
वाक्य प्रयोग- 2.
आचार्य ने अपने शिष्यों को सही मार्ग पर चलने के लिए किसी को भी गलत इरादे से अपने वश में न करने के लिए उपदेश दिया है । आचार्य ने अपने शिष्यों से कहा कि हमें किसी भी जीव जन्तु पर अत्याचार करके उस पर अपना नियंत्रण नही करना चाहिए । हमें ये अधिकार नही हैं कि हम किसी को उसके अनुसार जीवन जीने पर रोक लगाएं । अर्थात कि आचार्य के द्वारा दिए गए उपदेश में ये कहना कि किसी को वश मे करना या किसी पर रोक लगाना ही “अंकुश लगाना” कहलाता है ।
वाक्य प्रयोग- 3.
गरिमा देर रात तक मोबाइल का प्रयोग करती रहती है । उसकी माँ जब उसे मोबाइल का इश्तेमाल करने से मना करती तो, गरिमा बोलती कि माँ मैं मोबाइल पर अपनी पढ़ाई कर रही हूं, अभी थोड़ी देर में मोबाइल रख दूंगी । गरिमा हर दिन ऐसा ही करती रहती है । गरिमा ने जब अपनी माँ के मना करने के बाद भी मोबाइल चलाना बंद नही किया, तो उसकी माँ ने उसे पढ़ाई करने तक मोबाइल चलाने पर पाबंदी लगा दिया । गरिमा की माँ ने कहा कि अब जब तक तुम अपनी पढ़ाई करोगी तब तक तुम्हे मोबाइल इस्तेमाल नही करना है । अर्थात कि गरिमा के मोबाइल इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगाना या रोक लगाने को हो “अंकुश लगाना” कहते हैं ।
वाक्य प्रयोग- 4.
अध्यापक ने बच्चों पर अंकुश लगा कर उनकी बातचीत को नियंत्रित किया और क्लास में शांति स्थापित किया ।
क्लास में कुछ बच्चे बातचीत के द्वारा अत्यधिक शोर कर रहे थे । जिससे क्लास में मौजूद अन्य बच्चों को क्लासवर्क करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था । क्लासवर्क कर रहे बच्चों ने अध्यापक के पास जाकर उन शोर कर रहे बच्चों की शिकायत किया । अध्यापक ने क्लास में आकर उन बातचीत अथवा शोर कर रहे बच्चों को डांट फटकार लगाया और उनके बातचीत करने पर पाबंदी लगाई । अध्यापक के पाबंदी लगाने के बाद बातचीत कर रहे बच्चे नियंत्रित हो गये, जिससे क्लास मे शांति स्थापित हो गयी । मतलब की अध्यापक के द्वारा बातचीत कर रहे बच्चों पर पाबंदी लगाना या उनके शोर करने पर रोक लगाना ही “अंकुश लगाना” कहलाता है ।
वाक्य प्रयोग- 5.
पुलिस ने अपराधियों का इनकाउंटर कर के शहर में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने का काम किया है, जिससे जनता के बीच पुलिस वालों के लिए इज़्ज़त और बढ़ गयी ।
शहर में महिलाओं के प्रति अपराध को बढ़ते हुए देख कर राज्य सरकार ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया । राज्य सरकार ने पुलिस को अपराध रोकने के लिए पुरी छुट दी । राज्य सरकार यहां तक कह दिया कि महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए यदि अपराधियों का इनकाउंटर भी करना पड़े तो पुलिस पीछे नही हटेगी । सरकार से खुली छुट मिलने पर पुलिस ने कुछ ही दिनों में शहर के बड़े अपराधियों का इनकाउंटर कर के बढ़ रहे अपराध पर रोक लगा दिया । पुलिस के इन इनकाउंटर के डर से अपराधी नियंत्रित हो गए । और उन्होंने अपने आप को पुलिस से बचाने के लिए खुद के बाहर निकलने पर पाबंदी लगा लिया । अर्थात कि पुलिस के इनकाउंटर करने के डर से अपराधियों का खुद पर पाबंदी लगाना या खुद को नियंत्रित करना ही “अंकुश लगाने” के समान है ।
दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स जरूर करें ।
आपका दिन शुभ हो ! 😊
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment