बाल बांका न होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Bal Banka Na Hona Meaning In Hindi
- Get link
- X
- Other Apps
Bal Banka Na Hona Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / बाल बांका न होना मुहावरे का अर्थ क्या होता है ?
![]() |
Bal Baka Na Hona |
मुहावरा- “बाल बांका न होना” ।
( Muhavara- Bal Baka Na Hona )
अर्थ- तनीक भी बिगाड़ न पाना / थोड़ा सा भी आंच न आना / किसी भी प्रकार की हानि नही पहुंचना ।
( Arth/Meaning in Hindi- Tanik Bhi Bigad Na Pana / Kisi Bhi Prakar Ki Hani Nahi Pahuchna )
“बाल बांका न होना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-
“बाल बांका न होना” यह हिंदी भाषा में उपयोग होने वाला एक महत्वपूर्ण मुहावरा अथवा कहावत है । इस कहावत का अर्थ किसी का तनीक भी कुछ बिगाड़ न पाना या किसी भी प्रकार की हानि नही पहुंचना होता है ।
“बाल बांका न होना” मुहावरे का अर्थ होता है किसी को कोई हानि या क्षति न पहुंचना, अर्थात पुरी तरह सुरक्षित रहना । इस मुहावरे को हम उस स्थिति में वर्णन करते हैं, जब कोई व्यक्ति या वस्तु किसी भी प्रकार के खतरे या नुकसान से बच जाता है ।
जैसे-
उनकी सतर्कता के कारण हादसे में किसी का बाल भी बांका नही हुआ ।
इस मुहावरे का अर्थ एक उदाहरण के माध्यम से समझतें है -
वर्मा जी अपने परिवार के साथ एक शादी में जा रहे थे । शादी से लौटते समय वर्मा जी की गाड़ी को एक ट्रक ने टक्कर मार दिया । ट्रक से टक्कर लगने के बाद भी वर्मा जी और उनके परिवार को किसी भी प्रकार की हानि नही पहुंचा । सब लोग सही सलामत सुरक्षित घर पहुंच गए । अर्थात कि वर्मा जी की गाडी का दुर्घटना होने के बाद भी उनका और उनके परिवार पर तनीक भी आंच न आना या परिवार को किसी भी प्रकार का हानि न पहुंचना ही “बाल बांका न होना” कहलाता है ।
"बाल बांका न होना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Baal Banka Na Hona Muhavare Ka Vakya Prayog.
“बाल बांका न होना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं -
वाक्य प्रयोग- 1.
राज को किसी ने झूठे केश में फ़सा दिया था पर वकील साहब ने राज का बाल बांका नही होने दिया ।
राज के पिता जी एक वकील से जाकर मिले और उनसे काहा कि वकील साहब मेरे बेटे को किसी ने झूठे केश में फ़सा दिया है । राज के पिता जी ने वकील जी से आगे कहा कि वकील साहब अब आप ही मेरे बेटे को जेल जाने से बचा सकते हैं । वकील साहब ने राज के पिता से कहा कि आप चिंता मत कीजिए आपके बेटे पर थोड़ा सा भी आंच नही आयेगा । वकील जी ने राज का केश लड़ा और केश जीत गए और राज पर किसी भी प्रकार का हानि नही पहुंचने दिया । अर्थात कि राज पर केश होने के बाद भी उस पर किसी भी प्रकार का हानि नही पहुंचना ही “बाल बांका न होना” कहलाता है ।
वाक्य प्रयोग- 2.
ट्रेन हादसा होने के बाद भी दीपक का बाल बांका नही हुआ ।
दीपक ट्रेन से कोलकाता जा रहा था । आधी रात को ट्रेन का दुर्घटना हो गया । जीस ट्रेन में दीपक बैठा था उसी ट्रेन से एक मालगाड़ी आकर टकरा गयी । ट्रेन हादसा होने से बहुत से यात्रियों को नुकसान पहुचा । पर उसी ट्रेन में बैठे दीपक पर थोड़ा सा भी आंच नही आया । कहते हैं कि जिसके सर पर भगवान का हाथ होता है उसका कोई बाल भी बांका नही कर सकता है ।
वाक्य प्रयोग- 3.
जायसवाल जी को चुनाव में हराने के लिए शर्मा जी ने उनके खिलाफ़ खूब झूठा प्रकार किया । जायसवाल जी के खिलाफ झूठा प्रचार करने के बाद भी शर्मा जी ने उनका तनीक भी कुछ बिगाड़ नही पाया । जायसवाल जी ने चुनाव को बड़ी आसानी से जीत लिया । मतलब कि शर्मा जी के द्वारा जायसवाल जी का तनीक भी कुछ बिगाड़ न पाने को ही “बाल बांका न होना” कहते हैं ।
वाक्य प्रयोग- 4.
विष पीने के बाद भी शंकर जी का बाल बांका नही हुआ ।
जब समुन्द्र मंथन हो रहा था तो उसने बहुत सारे रत्न निकल रहे थे । रत्न को उनके योग्यता अनुसार सबको बाट दिया गया । पर जब समुन्द्र मंथन से विष निकला तो उसे ग्रहण करने वाला कोई नही था । सब लोगों ने मिलकर भगवान शंकर जी का आहवान किया । शंकर जी ने उस विष को पी लिया । विष पीने के बाद शंकर जी का किसी भी प्रकार का हानि नही पहुंचा । अर्थात विष पीने के बाद भी शंकर जी का बाल बांका नही हुआ ।
वाक्य प्रयोग- 5.
प्रहलाद जी को बहुत सी यातनाएं दी गयी पर उनका बाल भी बांका नही हुआ ।
प्रहलाद जी को असुरों ने कई बार जान से मारने की कोशिशें की । पर प्रहलाद जी हर बार बच जाते थे । प्रहलाद जी को ऊँचे पहाड़ से नीचे फेक दिया गया, आग में जलाया गया, अस्त्रों और शस्त्रों से भी उनपर वार किया गया पर प्रहलाद जी पर थोड़ा सा भी आंच नही आया । असुरों ने प्रहलाद जी का तनीक भी कुछ बिगाड़ नही पाया । कहते हैं ना जिसके उपर भगवान का आशीर्वाद होता है उसका कोई बाल बांका नही कर सकता है । और प्रहलाद जी के उपर तो स्वयं भगवान श्री हरी विष्णु जी का आशीर्वाद था । इसलिए प्रहलाद जी का कोई बाल बांका नही कर पाया ।
दोस्तों, हमें उम्मीद करतें हैं कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स जरूर करें ।
आपका दिन शुभ हो ! 😊
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment