चहल-पहल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Chahal-Pahal Hona Meaning In Hindi
- Get link
- X
- Other Apps
Chahal-Pahal Hona Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / चहल-पहल होना मुहावरे का अर्थ क्या होता है ?
![]() |
Chahal Pahal Hona |
मुहावरा- “चहल-पहल होना” ।
( Muhavara- Chahal Pahal Hona )
अर्थ- रौनक आना / आनंद का समय / उत्सव का माहौल / खुशी का समय ।
( Arth/Meaning in Hindi- Raunak Aana / Anand Ka Samay / Utsav Ka Mahaul / Khushi Ka Samay )
“चहल-पहल होना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-
“चहल-पहल होना” यह हिंदी भाषा में उपयोग होने वाला एक अतिमहत्वपूर्ण मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ यह होता है कि किसी प्रकार का उत्सव का माहौल आना या खुशी का समय आना ।
“चहल-पहल होना” एक हिंदी मुहावरा है जिसका अर्थ होता है किसी कार्य की शुरुआत या किसी घटना के लिए उत्साहित होना । इस मुहावरे का प्रयोग विशेषकर ख़ुशी या उत्सव के समयों में होता है, जब लोग आपस में मिलकर आंदन एवं उत्साह का अनुभव करते हैं ।
चहल-पहल होने पर लोग एक दूसरे के साथ साझा करने में रुचि रखते हैं और समृद्धि एवं आत्मविश्वास में वृद्धि होती है । इस मुहावरे को अलग-अलग सांस्कृतिक और सामाजिक परिस्थितियों में भी उपयोग किया जाता है ।
इस मुहावरे को एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं -
विद्यालय में वार्षिकोत्सव के दिन छात्र और छात्राएं मिलकर चहल-पहल मचाते हैं, खुशी के मौके पर बिभिन्न कला कार्यक्रमों में भाग लेते हैं और आपसी लगाव को मजबूती से महसूस करते हैं ।
“चहल-पहल होना” मुहावरे का वाक्य
प्रयोग / Chahal-Pahal Hona Muhavare Ka Vakya Prayog.
“चहल-पहल होना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं । जो कि इस प्रकार से हैं ।
वाक्य प्रयोग- 1.
सोहन के घर चहल-पहल देख कर लोग कह रहे थे कि लग रहा है कि सोहन के घर कोई कार्यक्रम है तभी इतने लोग इकट्ठा हुए हैं ।
सोहन के घर पर एक छोटे से बच्चे का मुंडन होने वाला है । इसलिए सभी रिश्तेदारों का आगमन होने लगा है । हर दिन दो तीन रिश्तेदार सोहन के घर पर आ रहे हैं । रिश्तेदारों के आने से सोहन के घर में रौनक़ आ गयी है । सोहन के घर उत्सव का माहौल आने वाला है, इसलिए उसके घर पर चहल-पहल हो रही है । इसी चहल-पहल को देख कर लोग कह रहे थे लगरहा है कि सोहन के घर कोई कार्यक्रम है ।
वाक्य प्रयोग- 2.
स्कूल के नए सत्र का आरम्भ होने से, स्कूल में चहल-पहल होने लगा है ।
जैसे ही स्कूल का नया सत्र सुरु हुआ, वैसे ही छात्रों का स्कूल में आना जाना चालू हो गया । छात्रों के स्कूल आने जाने से स्कूल में रौनक़ आ गयी है । कुछ नए बच्चे भी स्कूल में आ रहे हैं । नए बच्चों के स्कूल में आने से बच्चों के बिच में खुशी छा गयी है । ये पुराने बच्चों के लिए खुशी का समय है । क्योंकि उन्हे नए दोस्त मिल रहे हैं । मतलब कि स्कूल का नया सत्र सुरु होते ही, छात्रों के आगमन से रौनक़ आना ही चहल-पहल होना कहलाता है ।
वाक्य प्रयोग- 3.
त्योहारों के समय बाज़ार में बहुत चहल-पहल रहती है ।
जब भी कोई त्योहार आता है तो लोगो के बिच में उत्साह देखने को मिलता है । लोग अपने अपने जरूरतों के अनुसार बाज़ारों में जाकर खरीदारी करते हैं । लोग जब बाज़ारो में पहुंचते हैं तो वहां की रौनक़ बढ़ जाती है और भीड़ भी बहुत ज़्यदा हो जाता है । अर्थात कि त्योहारों के समय बाजारों में लोगों के जाने से जो रौनक़ होती है उसी को चहल-पहल होना कहते हैं ।
वाक्य प्रयोग- 4.
व्यापार में नए परियोजनाओं की घोषणा होने पर, कम्पनी में चहल-पहल महसूस हो रहा है ।
सरकार ने जब व्यापार के मामले में कुछ नई परियोजनाओं की घोषणाएं की तो शहर में मौजूद सभी कम्पनियों के लिए खुशी का समय आने जैसा है । सभी कम्पनियां उन नई परियोजनाओं का लाभ लेने के लिए नए प्रोजेक्ट पर काम करना शुरु कर दिये । ताकि वो सरकार को दिखा सके कि उन परियोजनाओं के लिए ये कम्पनियां कितना जागरूक हैं । कम्पनियों के कर्मचारियों में भी उन परियोजनाओं को लेकर काफ़ी ज्यादा रौनक़ देखने को मिल रहा था । अर्थात कि कम्पनियों के लिए खुशी का समय आना और कर्मचारियों में रौकन आना ही चहल-पहल होना कहलाता है ।
वाक्य प्रयोग- 5.
नए बच्चों के आगमन से हमारे मोहल्ले में चहल-पहल हो रहा था ।
स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां होने से सभी बच्चे अपने रिश्तेदारों के वहां जा रहे थे । हमारे मोहल्ले के भी बच्चे अपने रिश्तेदारों के घर चले गये । बच्चों के चले जाने से मोहल्ले में सन्नाटा छा गया था । पर ये सन्नाटा कुछ ही दिनों के लिए था । क्योंकि हमारे मोहल्ले में भी बच्चे आने लगे थे । मोहल्ले में बच्चों के आने से रौनक़ आ गया । बच्चे जब खेलते थे तो मानो कि कोई बच्चों वाला उत्सव हो रहा हो । बच्चों के लिए ये आनंद का समय था । क्योंकि उन्हे स्कूल से कुछ ही दिनों का छुट्टी मिलता है जिसे वो खुशी के समय में बदल देते हैं । मोहल्ले में बच्चों के आगमन से रौनक़ आने को ही चहल-पहल होना कहते हैं ।
दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आप लोगो को इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स जरूर करें ।
आपका दिन शुभ हो ! 😊
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment