"अक्लमंद को इशारा ही काफी है" मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Akalmand Ko Ishara Hi Kafi Hai Meaning In Hindi

Hath Panv Phul Jana Muhavare Ka Arth aur Vakya Prayog / हाथ पांव फूल जाना मुहावरे का अर्थ क्या क्या होता है?
![]() |
Hanth Panv Phul Jana |
मुहावरा- “हाथ पांव फूल जाना” ।
(Muhavara- Hath Paon Phool Jana)
अर्थ- सदमा लगना / भय या शोक से घबरा जाना / सहम जाना / किसी कारण से डर जाना ।
(Arth/Meaning in Hindi- Sadma Lagna / Bhay Ya Shok Se Ghabra Jana / Saham Jana / Kisi Karan Se Dar Jana)
“हाथ पांव फूल जाना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-
“हाथ पांव फूल जाना” यह हिंदी भाषा में प्रयोग होने वाला एक मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ किसी कारण से डर जाना अथवा भय या शोक से घबरा जाना या सदमा लग जाना होता है ।
इस मुहावरे का यह भी मतलब होता है कि कोई व्यक्ति किसी की घबराहट या घबराहट में पड़ जाना या अवसादित हो जाना । यह मुहावरा व्यक्ति के आत्मविश्वास में कमी को व्यक्त करने के लिए प्रयुक्य होता है ।
इस मुहावरे को एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं -
मोहन जब पहली बार स्टेज़ पर प्रदर्शन करने के लिए चढ़ा तो उसके हाथ पांव फूल गए ।
मोहन को गीत गाना बहुत अच्छा लगता है । वह छोटे मोटे कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करता था । एक दिन मोहन को बहुत बड़े मंच पर अपनी गायकी का हुनर दिखाने का अवसर मिला । मोहन जब उस मंच पर चढ़ा तो उसके सामने बहुत ज्यादा भीड़ खड़ी थी । उस भीड़ को देखकर मोहन भय के कारण घबरा गया । उतने सारे लोगो के सामने मोहन अपना गायकी का प्रदर्शन नही कर पाया । वह लोगो की भीड़ देखकर डर गया । उस मंच पर चढ़ते ही मोहन के आत्मविश्वास में कभी साफ दिखाई दे रही थी । यही कारण है कि मोहन जब पहली बार मंच पर चढ़ा तो लोगो की भीड़ देखकर उसके “हाथ पांव फूल गए” ।
“हाथ पांव फूल जाना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Hath Paon Phool Jana Muhavare Ka Vakya Prayog.
“हाथ पांव फूल जाना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गये कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं । जो की इस प्रकार से हैं -
वाक्य प्रयोग- 1.
अख़बार में झूठी ख़बर छापने के बाद डर के कारण पत्रकार के हाथ पांव फूल गए ।
पत्रकार को जब ये पता चला कि उसने एक झूठी ख़बर छाप दी है तो वह बहुत डर गया । वह सोचने लगा की ना जाने इस खबर को पढ़ कर लोग मेरे खिलाफ़ क्या करेंगे? पत्रकार को किसी ने ये जानकारी दी थी कि कस्टम विभाग के एक अफसर ने घूस लिया है । इस ख़बर को बिना सोचे समझे पत्रकार ने इसे अपने अख़बार में छाप दिया । पत्रकार ने ये भी नही पता किया कि ये खबर कितनी सच है । और खबर छापने के बाद पत्रकार को जब ये मालूम हुआ कि जिस खबर को उसने छापी है वह झूठ है । इसी झूठी खबर को छापने के बाद पत्रकार डर के कारण बहुत घबरा गया । उकसे इस झूठी खबर से लोगो की क्या प्रतिक्रिया होगी यही सोच कर पत्रकार के “हाथ पांव फूल गए” ।
वाक्य प्रयोग- 2.
राज अपने पिता जी को आते हुए देखकर घबरा गया और उसके हाथ पांव फूल गए ।
राज अपने कुछ दोस्तों को लेकर घर आया था । घर पर राज ने पार्टी रखी थी जिसकी जानकारी उसके पिता को नही थी । राज के पिता घर पर नही थे वह कही बाहर गए हुए थे । इसीलिए राज ने घर पर अपने दोस्तों को बुलाकर पार्टी कर रहा था । पर ना जाने कैसे ये बात उसके पिता को पता चल गया कि राज घर पर अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा है है । कुछ समय में ही राज के पिता घर पर आ गए । अपने पिता को आते हुए देख कर राज बहुत घबरा गया । राज अपने पिता को देख कर डर के कारण सहम गया । राज का इस प्रकार से अपने पिता को देखकर घबरा जाना या उनके डर के कारण सहम जाना ही “हाथ पांव फूल जाना” कहलाता है ।
वाक्य प्रयोग- 3.
राकेश को जब किसी कारण से पुलिस थाने बुलाया गया तो उसके हाथ पांव फूल गए ।
राकेश एक बहुत ही सीधा लड़का है । वह कभी भी किसी से लड़ाई झगड़ा नही करता है । वह बहुत ही शांत स्वभाव का लड़का है । पर अचानक जब उसे थाने पर बुलाया गया तो वह बहुत ही डर गया । राकेश ने सोचा कि ऐसा क्या कर दिया मैंने की पुलिस थाने में मुझे बुलाया जा रहा है । फिर भी डरते हुए राकेश थाने गया । पुलिस वालो को देखकर वह और भी घबरा गया । पुलिस ने राकेश से जब ये पूछा कि क्या तुमने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है? तब राकेश ने जबाब दिया की हाँ । फिर पुलिस ने कहा कि उसी का सत्यापन करने के लिए तुमको बुलाया गया है । राकेश ने जब ये बात सुनी तब जाकर वह भय से मुक्त हुआ । और आराम की सांस लिया । अर्थात कि पुलिस के द्वारा थाने पर बुलाये जाने कारण राकेश का डर से घबरा जाने या सहम जाने को ही “हाथ पांव फूल जाना” कहते हैं ।
दोस्तों, हम आशा करते हैं कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । अपने सिझाव देने के लिए हमें कमैंट्स जरूर करें ।
आपका दिन शुभ हो ! 😊
Comments
Post a Comment