पीठ दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Peeth Dikhana Meaning In Hindi

 


Pith Dikhana Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / पीठ दिखाना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?

 
पीठ दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Peeth Dikhana Meaning In Hindi
Peeth Dikhana





मुहावरा- “पीठ दिखाना” ।


(Muhavara- Peeth Dikhana)



अर्थ- हार कर भाग जाना / पीछे हटना / मैदान छोड़ कर भाग जाना / लड़ाई से भाग जाना / पराजय स्वीकार्य करना ।


(Arth/Meaning In Hindi- Haar Kar Bhag Jaana / Pichhe Hatna / Maidan Chhod Kar Bhag Jana / Ladai Se Bhag Jana / Parajay Swikar Karna)





“पीठ दिखाना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-


पीठ दिखाना” यह हिंदी भाषा में प्रयोग किए जाने वाला एक मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ किसी व्यक्ति से हार कर भाग जाना अथवा युद्ध के बीच में मैदान छोड़कर भाग जाना या अपनी पराजय स्वीकार्य कर लेना होता है ।


अर्थात कि यदि कोई व्यक्ति किसी भी स्तिथि में किसी कारणवश अपनी हार स्वीकार कर लेता है अथवा अपना आत्मसमर्पण कर देता है तो उसे ही कहते हैं “पीठ दिखाना” ।




इस मुहावरे को एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं -


भारतीय सेना के पराक्रम के आगे दुश्मन देश की सेना ने “पीठ दिखा दिया” ।


भारतीय सेना का और पड़ोसी दुश्मन मुल्क के बीच युद्ध चल रहा था । दोनों तरफ की सेनाओं ने अपना पुरा पराक्रम इस युद्ध में लगा दिया था । किसी भी हाल में दोनों मुल्क इस युद्ध को जितना चाहते थे । पर भारतीय सेना के पराक्रम में इतना दम था कि दुश्मन को बीच मैदान से हार मानकर भागना पड़ा । दुश्मन मुल्क का इस प्रकार हार मानकर भाग जाने को ही “पीठ दिखाना” कहते हैं ।




Peeth Dikhana Muhavare Ka Vakya Prayog / “पीठ दिखाना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग-



पीठ दिखाना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गये कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं । जो कि इस प्रकार से हैं -



वाक्य प्रयोग- 1.


सुग्रीव जब भी बाली से लड़ाई करता, वह पीठ दिखा कर भाग जाता । 


सुग्रीव और बाली दोनो भाई थे । पर किसी कारण से उन दोनों में दुश्मनी हो गयी थी । बाली सुग्रीव को जान से मार देना चाहता था । पर सुग्रीव उससे पिछा छुड़ा कर भाग जाता था । किसी के भी कहने पर सुग्रीव बार-बार बाली से युद्ध करने के लिए चला जाता था । क्योंकि बाली ने सुग्रीव की पत्नी और उसका राज पाट छीन लिया था । जैसे ही सुग्रीव और बाली का युद्ध शुरु होता उसके कुछ ही क्षणों के बाद सुग्रीव हार मान कर भाग जाता था । अर्थात कि बाली के डर से सुग्रीव का इस प्रकार से लड़ाई छोड़कर भाग जाना ही “पीठ दिखाना” कहलाता है ।



वाक्य प्रयोग- 2.


मेले में ये शोर हो गया कि दंगल में एक पहलवान आया है जिससे सभी पहलवान पीठ दिखा कर भाग रहे हैं ।


मेले में दंगल का आयोजन किया गया था । दूर-दूर से लोग उस दंगल को देखने के लिए आये हुए थे । दंगल में एक नया पहलवान आया था जो सबको हरा देता था । जो भी पहलवान उसके सामने जाता उसे अपनी पराजय स्वीकार करनी पड़ती थी । ये खबर पूरे मेले में फैल गयी । जब इस खबर को प्रहलाद ने सुना तो उसने उस पहलवान से लड़ने का निश्चय किया । आखिरकार दंगल फिर से शुरु हुआ । प्रहलाद को दंगल में लड़ते देख कर सभी लोग दंग रह जा रहे थे । अंत में प्रहलाद ने ऐसा दाव चला कि उस नए पहलवान को हार मानकर दंगल से पीछे हटना पड़ा । उस नए पहलवान का हार मान कर दंगल से पीछे हटने को ही “पीठ दिखाना” कहते हैं ।



वाक्य प्रयोग- 3.


प्रिंस ने बोला था कि वो प्रतियोगिता में भाग लेगा और सभी सवालों के सही जबाब देगा । पर प्रिंस को तो “पीठ दिखा कर” भागना पड़ा ।


स्कूल में प्रश्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । कई बच्चों ने उसमें भाग भी लिया । प्रिंस को अतिआत्मविश्वास था कि वो सभी सवालों के सही जबाब देगा और परियोगिता को जीतकर अपने नाम करेगा । प्रतियोगिता शुरु होने के बाद प्रिंस ने और बच्चों के सामने कुछ ही सवालों के जबाब दिए । उसने बहुत से सवालों के जबाब नही दे पाए । प्रिंस अपने आप पर शर्मिंदा हो रहा था इसलिए उसने अपनी हार मान ली । और परियोगिता से पीछे हट गया । प्रिंस का प्रतियोगिता से हार मानकर पीछे हटना ही “पीठ दिखाना” कहलाता है । 



वाक्य प्रयोग- 4.


जब पंजा लड़ाने की बारी आयी तो पवन ने पीठ दिखा दिया ।


पवन अपने दोस्तों से हमेशा कहता कि मुझसे पंजा लड़ाने में कोई जीत नही सकता है । किसी में दम नही कि कोई मुझे पंचा लड़ाने वाले खेल में मुझे हरा सके । फिर एक दिन पवन के कुछ दोस्तों ने मिलकर पंजा लड़ाने के लिए एक प्रतियोगिता रखा । उस प्रतियोगिता में जब पंजा लड़ाने की बारी पवन की आयी तो वो पीठ दिखा कर भाग गया । मतलब की पंजा लड़ाने से पहले ही पवन ने अपनी हात स्वीकार कर लिया । 



हम आशा करते हैं कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स जरूर करें ।



आपका दिन शुभ हो ! 🙂



Click here for more hindi idioms 👇


1. ईंट से ईंट बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

2. कान पर जू न रेंगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

3. एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

4. पौ बारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

5. कूप-मन्डूक होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

6. ठकुर सुहाती करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

7. आम के आम गुठलियों के दाम मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

8. आग में घी डालना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

9. खिसियानी बिल्ली खम्बा नोंचे मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

10. आकाश-पाताल एक करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

11. ईंट का जवाब पत्थर से देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

12. अपने मुंह मियाँ मिट्ठू बनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

13. अर्श से फर्श तक मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

14. आग बाबूला होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

15. साँप भी मर जाए और लाठी भी ना टूटे मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

16. नाक का बाल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

17. अपना हाँथ जगन्नाथ मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

18. राई का पहाड़ बनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

19. नौ दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

20. हांथ पाँव फूल जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

21. अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

22. उड़ती चिड़िया के पंख गिनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

23. लकीर का फ़कीर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

24. लोहे के चने चबाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

25. लुटिया डुबोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

26. पीठ दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

27. भैंस के आगे बीन बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

28. का बरसा जब कृषि सुखाने मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

29. सीधे मुंह बात न करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

30. खोदा पहाड़ निकली चुहिया मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

31. घोड़े बेचकर सोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

32. फर्श से अर्श तक मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

33. ऊँट के मुंह में जीरा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

34. नाच न जाने आँगन टेढ़ा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

35. दोनो हांथों में लड्डू होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

36. अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

37. कान का कच्चा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

38. घोबी का कुत्ता न घर का न घाट का मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

39. उल्टी पट्टी पढ़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

40. पासा पलटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

41. रंग में भंग पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

42. दिन में तारे दिखाई देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

43. मुँह की खाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

44. डूबते को तिनके का सहारा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

45. आँखें दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

46. आँखों से सुरमा चुराना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

47. अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

48. अंकुश लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

49. आँखों में धूल झोंकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

50. अंक में समेटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

51. चहल-पहल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

52. रंग जमाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

53. अंग बन जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

54. मुँह की खाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

55. सोने पर सुहागा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।




Comments

Popular posts from this blog

प्रिंटर क्या होता है? परिभाषा, प्रकार और इतिहास / What Is Printer In Hindi

कम्प्यूटर किसे कहते हैं? / What is computer in hindi?

आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Aasteen Ka Saanp Meaning In Hindi

गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Gagar Me Sagar Bharna Meaning In Hindi

काला अक्षर भैंस बराबर मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kala Akshar Bhains Barabar Meaning In Hindi

एक पन्थ दो काज मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Ek Panth Do Kaaj Meaning In Hindi

अन्धों में काना राजा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Andho Mein Kana Raja Meaning In Hindi

कोल्हू का बैल मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kolhu Ka Bail Meaning In Hindi