फूटी आँखों न देखना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Phooti Aankhon Na Dekhna Meaning In Hindi

 

Futi Ankho Na Dekhna Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / फूटी आँखों न देखना मुहावरे का अर्थ क्या होता है ?

फूटी आँखों न देखना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Phooti Aankhon Na Dekhna Meaning In Hindi
Phuti Aankhon Na Dekhna




मुहावरा- “फूटी आँखों न देखना” ।


( Muhavara- Phooti Aankhon Na Dekhna )



अर्थ- अप्रिय लगना / थोड़ा भी अच्छा न लगना / नफ़रत करना / ईर्ष्या करना / बिल्कुल भी पसंद नहीं करना ।


( Arth/Meaning in Hindi- Apriya Lagna / Thoda Bhi Achha Na Lagna / Nafrat Karna / Irshya Karna / Bilkul Bhi Pasand Nahi Karna )




“फूटी आँखों न देखना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है- 


फूटी आँखों न देखना” यह हिंदी भाषा में प्रयुक्त होने वाला एक बहुत ही उपयोगी मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ किसी व्यक्ति को कोई दूसरा व्यक्ति या वस्तु अप्रिय लगना, उससे ईर्ष्या करना, नफ़रत करना, थोड़ा भी अच्छा न लगना या बिल्कुल भी पसंद नही करना होता है ।


फूटी आँखों न देखना” इस मुहावरे का दूसरा अर्थ होता है किसी को अत्यधिक दुःख या क्लेश से गुजरते हुए देखना या अनुभव करना । इस मुहावरे का प्रयोग विशेषकर दुखी, परेशान या दुखद परिस्थितियों के सन्दर्भ में किया जाता है । जैसे- 

जब मैंने सुरेश को पहली बार उसके प्रियजन की मौत के बारे में बताया, तो उसकी आँखों में आंसू थे और उसने कहा, कि वह “फूटी आँखों न देखना” चाहता था ।



इस मुहावरे का अर्थ एक उदाहरण के माध्यम से समझते है -


शर्मा ने अपने माता-पिता को बुढ़ापे में अकेले छोड़ दिया इसलिए मै शर्मा को फूटी आँखों नही देखना चाहता  ।

हर माता-पिता अपनी संतान को पाल-पोस कर बड़ा करता है । अपनी संतान से सबको उम्मीद रहती है कि वो हमारी बुढ़ापे का सहारा बनेगें । पर मेरे दोस्त शर्मा ने सारी सीमाएं पार कर दी । मेरे दोस्त शर्मा ने अपने बूढ़े माता-पिता को अकेला छोड़ दिया । इस घटना से मै बहुत दुखी हुआ । बुढ़ापे में अपने माता-पिता को बेसहारा छोड़ने से मै अपने दोस्त शर्मा से बहुत नाराज़ हुआ हूं और अब उसे फूटी आँखों से देखना नही चाहता ।



“फूटी आँखों न देखना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Phuti Ankho Na Dekhna Muhavare Ka Vakya Prayog.


फूटी आँखों न देखना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं -



वाक्य प्रयोग- 1.


केशव जहां भी जाता वह चुगली करनें लगता इसलिए केशव को कोई भी फूटी आँखों नही देखना चाहता ।

केशव अपने बचपन से ही चुगली करने में माहिर है । केशव अब बड़ा हो गया है फिर भी वह अभी भी चुगली करता रहता है । केशव जहां कहीं भी जाता वह चुलगी करना शुरु कर देता । एक दिन तो केशव ने शादी के मौके पर दुल्हन की चुगली करने लगा, जिससे सब लोग केशव से नफ़रत करने लगे । चुगली करने के कारण केशव से नफ़रत करने को ही “फूटी आँखों न देखना” कहते हैं ।



वाक्य प्रयोग- 2.


झूठ बोलने वाले लोगों को पंकज फूटी आँखों नही देंखना पसंद करता है ।

पंकज ने एक आदमी को चोरी करते हुए देख लिया था । पंकज ने पुलिस को उस आदमी के बारे में बता दिया । पर उस चोरी किये आदमी के पक्ष में कई लोग खड़े हो गये और चोरी का इलज़ाम उल्टा पंकज पर ही लगा दिये । चोरी का झूठा आरोप लगाने से पंकज को कुछ महीनों की जेल हो गयी । इस घटना के बाद से ही पंकज झूठ बोलने वाले लोगों को बिल्कुल भी पसंद नही करता है । झूठ बोलने वाले लोगों से पंकज बहुत नफ़रत करता है । पंकज द्वारा झूठ बोलने वाले लोगों को पसंद नही करना या उनसे नफ़रत करना ही “फूटी आँखों न देखना” कहलाता है ।



वाक्य प्रयोग- 3.


दीपा अपने भाई महेश को फूटी आंखे नही देखना पसंद करती है ।

दीपा और महेश दोनों भाई बहन हैं । पर दीपा महेश से ईर्ष्या करती है । महेश को उसके माता-पिता ज्यादा मानते हैं । महेश जब भी कुछ मांगता उसे मिल जाता । पर दीपा कुछ मांगती तो उसे नही मिलता । महेश के हर जरूरतों को उसके माता-पिता ध्यान में रखते हुए पुरा करते रहते हैं । इसीलिए लिए दीपा महेश से ईर्ष्या करती है अर्थात कि दीपा का महेश से इस प्रकार ईर्ष्या करना ही “फूटी आँखों न देखना” कहलाता है ।



वाक्य प्रयोग- 4.


प्रिया मांसाहार भोजना को फूटी आँखों नही देखना चाहती है ।

प्रिया को मांसाहारी भोजन अप्रिय लगते हैं । प्रिया एक बर मछली खा रही थी तो उसके गले में उसका कांटा फ़स गया । प्रिया के गले में मछली का कांटा फसने से उसकी हालत बहुत खराब हो गयी और उसे अस्पताल ले जाना पड़ा । डॉक्टर ने प्रिया के गले में फसे हुए मछली के कांटे को सावधनी पूर्वक निकाल दिया । इस दिन से ही प्रिया मछली के साथ सभी मांसाहार भोजन को बिल्कुल भी पसंद नही करती है । अर्थात प्रिया को मांसाहारी भोजन अप्रिय लगना या उन्हे बिल्कुल भी पसंद न करने को ही “फूटी आँखों न देखना” कहते हैं ।



वाक्य प्रयोग- 5.


भारत के कश्मीर में जब से धारा 370 हटा है तब से पाकिस्तान भारत से और भी ज्यादा नफ़रत करने लगा है । भारत के कश्मीर से धारा 370 हटने से पाकिस्तान को थोड़ा भी अच्छा नही लगा । यही वजह है की दोनों मुल्क एक दूसरे को फूटी आँखों नही देखना पसंद करते हैं । 


दोस्तों, हम आशा करते हैं कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स जरूर करें ।


आपका दिन शुभ हो ! 😊




Comments

Popular posts from this blog

प्रिंटर क्या होता है? परिभाषा, प्रकार और इतिहास / What Is Printer In Hindi

कम्प्यूटर किसे कहते हैं? / What is computer in hindi?

आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Aasteen Ka Saanp Meaning In Hindi

गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Gagar Me Sagar Bharna Meaning In Hindi

काला अक्षर भैंस बराबर मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kala Akshar Bhains Barabar Meaning In Hindi

एक पन्थ दो काज मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Ek Panth Do Kaaj Meaning In Hindi

अन्धों में काना राजा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Andho Mein Kana Raja Meaning In Hindi

कोल्हू का बैल मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kolhu Ka Bail Meaning In Hindi