उड़ती चिड़िया के पंख गिनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Udati Chidiya Ke Pankh Ginana Meaning In Hindi
- Get link
- X
- Other Apps
Udati Chidiya Ke Pankh Ginana Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / उड़ती चिड़िया के पंख गिनना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
मुहावरा- “उड़ती चिड़िया के पंख गिनना” ।
(Muhavara- Udati Chidiya Ke Pankh Ginana)
अर्थ- दूर से भाँप लेना / अनुभवी होना / किसी चीज का अत्यधिक ज्ञान होना / कार्य में कुशल होना / कार्य में निपुण होना या दक्ष होना ।
(Arth/Meaning in Hindi- Dur Se Bhanp Lena / Anubhavi Hona / Kisi Jiz Ka Atyadhik Gyan Hona / Karya Me Kushal Hona / Karya Me Nipud Hona Ya Daksh Hona)
“उड़ती चिड़िया के पंख गिनना” इस मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है -
“उड़ती चिड़िया के पंख गिनना” यह हिंदी भाषा में प्रयोग किए जाने वाला का एक मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ किसी कार्य में अनुभवी होना या फिर किसी जीज़ का अत्यधिक ज्ञान होना होता है ।
इस मुहावरे को एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं -
सत्येंद्र ने कहा कि मुझे अनुभवहिन समझने की भूल ना करना, मै उड़ती चिड़िया के पंख गिन लेता हूं ।
गाँव में ना जाने कौन सी बीमारी आ गयी थी । सब लोग बीमार पड़ रहे थे । किसी को कुछ समझ में नही आ रहा था कि ये कौन सी नई बीमारी गाँव में आ गयी है । इस बीमारी के बारे में सरकार को जानकारी देने के लिए गाँव वालों ने ये फैसला किया कि किसी को शहर भेजा जाए । गाँव के एक सदस्य ने सत्येंद्र का नाम लिया और कहा कि वो पढ़ा लिखा है, वो हमारी परेशानी को अच्छे से समझता है, और इस बीमारी के बारे में सरकार को विस्तारपूर्वक अवगत करा सकता है ।
सत्येंद्र को ऐसे बीमारियों के बारे में जानकारी थी । क्योंकि सत्येंद्र ने डॉक्टरी की पढ़ाई की है और कई बड़े डॉक्टरों के पास रहकर और हॉस्पिटलों में रहकर अनुभव भी प्राप्त किया है । पर गाँव के ही कुछ लोगों ने सत्येंद्र पर संदेह किया और कहा कि वो अभी लड़का है वो इस ज़िम्मेदारी को नही उठा पायेगा ।
इस बारे में जब सत्येंद्र से पूछा गया तो उसने कहा कि मुझे अनुभवहिन समझने कि भूल ना कीजिए आप लोग । मुझे ऐसे बीमारियों का ज्ञान है । आप लोग निश्चिन्त रहिए और मुझे जाने दीजिए, मैं उड़ती चिड़िया के पंख गिन लेता हूं ।
“उड़ती चिड़िया के पंख गिनना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Udati Chidiya Ke Pankh Ginana Muhavare Ka Vakya Prayog.
“उड़ती चिड़िया के पंख गिनना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं । जो कि इस प्रकार से हैं -
वाक्य प्रयोग- 1.
प्रताप को अपने काम में इतना ज्यादा अनुभव है की वह उड़ती चिड़िया के पंख गिन लेता है ।
प्रताप एक बहुचर्चित गैरेज पर मोटर मैकेनिक का काम करता है । वह पीछे पंद्रह वर्षो से यही काम करता चला आ रहा है । प्रताप को इस काम में इतना ज्यादा अनुभव प्राप्त हो चुका है कि वह मोटर गाड़ी को हाथ लगाते ही बता देता है कि उसमे कहाँ और क्या खराबी है । गैरेज पर जब किसी दूसरे मैकेनिक को कोई गाड़ी बनाने में कोई दिक्कत होती तो वह प्रताप से ही अपनी दिक्कत बताता जिसे प्रताप तुरंत ठीक कर देता है ।
प्रताप के इसी अनुभव को देख कर शहर के सभी लोग अपनी गाड़ियों को ठीक कराने के लिए प्रताप के पास लेकर आते हैं । अर्थात कि गाड़ी को हाथ लगाते ही प्रताप उसमे क्या कमी है ये तुरंत जान जाता है और उसे ठीक कर देता है । मतलब की प्रताप इस काम में इतना माहिर है कि वो उड़ती चिड़िया के पंख गिन लेता है ।
वाक्य प्रयोग- 2.
जोशी मास्टर जी बच्चों को देख कर ये बता देते हैं कि कौन सा बच्चा कितना होशियार है । और जोशी मास्टर जी के इसी हुनर को देख कर सब लोग कहते हैं, कि वो उड़ती चिड़िया के पंख गिन लेते हैं ।
स्कूल में जब भी किसी बच्चे का नया एड्मिशन होने के लिए आता, तो उस बच्चे को जोशी मास्टर जी के पास भेज दिया जाता है । मास्टर जी ज्यादा समय ना लेते हुए ये बता देते हैं कि वह बच्चा किस क्लास में पढ़ने के योग्य है । और फिर उस बच्चे का एड्मिशन उसी क्लास में होता है ।
जोशी मास्टर जी के इसी अनुभव को देख कर सब लोग कहते हैं कि मास्टर जी तो उड़ती चिड़िया के पंख गिनने में माहिर हैं ।
वाक्य प्रयोग- 3.
श्रीकांत सर दूर से ही देखकर ये भांप लेते हैं कि किस मिठाई में केमिकल मिलाया गया है । श्रीकांत सर के इसी अनुभव को देख कर डिपार्टमेंट से सब लोग कहते हैं कि मिलावट खोरों का श्रीकांत सर से बचना मुश्किल हैं, क्योंकि वो उड़ती चिड़िया के पंख गिन लेते हैं ।
दोस्तों, हमें आशा है की आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । अपने सूझाव देने के लिए हमें कमैंट्स जरूर करें ।
आपका दिन शुभ हो ! 😊
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment