दांतों तले उंगली दबाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Danto Tale Ungali Dabana Meaning In Hindi
- Get link
- X
- Other Apps
Dato Tale Ungali Dabana Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / दांतों तले उंगली दबाना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
मुहावरा- “दांतों तले उंगली दबाना” ।
( Muhavara- Danto Tale Ungali Dabana )
अर्थ- हैरान हो जाना / दंग रह जाना / आश्चर्यचकित रह जाना ।
( Arth/Meaning in Hindi- Hairan Ho Jana / Dang Rah Jana / Aashcharya Chakit Rah Jana )
“दांतों तले उंगली दबाना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-
“दांतों तले उंगली दबाना”, यह हिंदी बोल चाल की भाषाओं में प्रयुक्त होने वाला एक बहुत ही लोकप्रिय और अतिमहत्त्वपूर्ण मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ किसी ऐसी वस्तु अथवा स्थान या दृश्य को देख कर आश्चर्यचकित हो जाना या हैरान हो जाना होता है जिसकी हम कल्पना नही करते हैं । अर्थात कि हमारी सोच से परे जब ऐसा कुछ होता है जिसका घटित होने का हमें तनिक भी उम्मीद नही होता है, उस स्थिति हम अपने दांतों तले उंगली दबा लेते हैं ।
“दांतों तले उंगली दबाना” मुहवरा व्यक्ति के आश्चर्य, आचरण या स्थिति को व्यक्त करता है जब वह किसी घटना, समाचार या व्यक्ति के संबंध में चौंक जाता है या वह बहुत हैरान हो जाता है । यह मुहावरा अचानक से घटित घटनाओं या असामान्य स्थितियों के वर्णन करने के लिए प्रयोग किया जाता है ।
जैसे-
1. जब सेनापती ने युद्ध को रोकने के लिए अपने प्रतिद्वंदी के पक्ष से एक अद्भुत प्रस्ताव को सुना तो वह दंग रह गया अर्थात कि उसने दांतों तले उंगली दबा लिया ।
2. एक 10 साल की छोटी सी लड़की को अपने सामने क़त्थक नृत्य करते हुए देख कर सभी दर्शकों ने दांतों तले उंगलियां दबा लिए ।
3. गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल की एक छात्रा ने जब नारी शक्ति के बारे में अपना भाषण देना शुरु किया तो वहां पर बैठे सभी अतिथियों ने दांतों तले उंगली दबा लिया ।
4. जब देश विदेश से लोग आगरा में ताजमहल देखने आते हैं तो वो लोग ताजमहल को देख कर आश्चर्यचकित हो जाते हैं अर्थात कि डांटों तले उंगली दबा लेते हैं ।
5. सर्कस में बंदर को मोटरसाइकिल चलाते हुए देख कर सभी दर्शक हैरान हो गये कि एक बंदर मोटरसाइकिल कैसे चला ले रहा है । बंदर के इस कारनामें को देखकर सभी लोग दांतों तले उंगली दबा लिए ।
इस मुहावरे को एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं -
राज ने जब अपनी अनोखी कला को दिखाया तो सभी लोगो ने दांतों तले उंगलियां दबा लिए ।
सब कोई जानता है कि राज एक बहुत ही अच्छा मुक्केबाज़ है । पर राज को तलवारबाज़ी भी करने आता है ये किसी को भी पता नही था । राज ने जब तलवारबाजी प्रतियोगिता में अपना नाम दर्ज़ करवाया तो सब लोग हैरान हो गये की राज ये क्या कर रहा है । राज तो मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भाग लेने वाला था पर इसने तो तलवारबाज़ी में अपना नाम दर्ज़ करवा लिया । राज ने जैसे ही अपनी तलवारबाज़ी की कला से सबको परिचित करवाया तो सब लोग आश्चर्यचकित हो गए । अर्थात कि राज ने जब अपनी अनोखी कला यानी की तलवारबाज़ी करते हुए दिखाया तो सब लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा लिए ।
“दांतों तले उंगली दबाना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Danto Tale Ungli Dabana Muhavare Ka Vakya Prayog.
“दांतों तले उंगली दबाना”, इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं -
वाक्य प्रयोग- 1.
ISRO ने जब चंद्रयान-3 को जब चंद्रमा पर सफलतापूर्वक लैंड करवाया तो पुरी दुनिया ने दांतों तले उंगली दबा लिया ।
चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर किसी भी देश ने लैंडिंग करने की सफलता नही मिली थी । पर भारतीय स्पेस एजेंसी ISRO के वैज्ञानिकों ने चंद्रयान-2 के असफलता के बाद जब चंद्रयान-3 को चन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक लैंड करवा दिया तो पुरी दुनिया दंग रह रही । दुनिया ये सोचकर आश्चर्यचकित हो रही थी की भारत जैसा देश इतने कम खर्चे में ये कारनामा कर दिखाया ।
वाक्य प्रयोग- 2.
सुरंग की खुदाई करते समय भगवान विष्णु जी की प्रतिमा देख कर लोगों ने दांतों तले उंगली दबा लिया ।
पहाड़ को काटकर सुंगर बनाया जा रहा था । ताकि आने जाने के लिए एक सुगम रास्ते का निर्माण हो सके । सुरंग बनाने के लिए जब पहाड़ को काटा जा रहा था तो उसी समय कंकरीट वाली मिट्टी में दबी हुई भगवान विष्णु की प्रतिमा दिखाई दी । जिसे देख कर वहां पर मौजूद सभी लोग आश्चर्यचकित रह गये । भगवान विष्णु जी की प्रतिमा को देखकर आश्चर्यचकित अथवा दंग रह जाना ही दांतों तले ऊंगली दबाने के समान है ।
वाक्य प्रयोग- 3.
अजगर को एक बकरी निगलते हुए देख कर कमला ने दांतों तले उंगली दबा लिया ।
कमला जंगल में लकड़ी काटने गयी हुई थी । कमला जब लकड़ी काट कर लौट रही थी तो उसने एक अजीब आवाज़ सुनी । आवाज़ सुन कर कमला जब पास गयी तो उसने देखा की एक अजगर बकरी को निगल रहा था । जिसे देख कर कमला हैरान हो गयी और तुरंत उस स्थान से चली गयी । अजगर को देखकर कमला का हैरान हो जाना ही दांतों तले उंगली दबाना कहते हैं ।
दोस्तों, हम आशा करते हैं कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स करें ।
आपका दिन शुभ हो ! 😊
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment