थूक कर चाटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Thook Kar Chatna Meaning In Hindi
- Get link
- X
- Other Apps
Thuk Kar Chatna Muhavre Ka Arth Aur Vakya Prayog / थूक कर चाटना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
मुहावरा- “थूक कर चाटना” ।
( Muhavara- Thook Kar Chatna )
अर्थ- किसी का त्याग करके उसे फिर अपनाना / अपनी बात से मुकर जाना / इनकार करके दुबारा स्वीकार करना / वादा खिलाफ़ी करना ।
( Arth/Meaning in Hindi- Kisi Ka Tyag Karke Use Fir Apnana / Apani Baat Se Mukar Jana / Inkar Karke Dubara Swikar Karna / Wada Khilafi Karna )
“थूक कर चाटना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-
“थूक कर चाटना”, यह हिंदी भाषा में प्रयुक्त होने वाला एक महत्वपूर्ण मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ किसी व्यक्ति के द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति या वस्तु को त्याग करके उसे फिर से अपनाना या किसी बात को इनकार करके दुबारा स्वीकार करना होता है ।
इस मुहावरे को एक उदाहरण के माध्यम से समझते है-
रोहित ने कहा था की वो राजनीति छोड़ देगा और कभी दुबारा चुनाव नही लड़ेगा । पर अब वह अपनी बात से मुकर गया है । रोहित राजनीति छोड़ने के बाद फिर से राजनीति में कदम रख दिया और अब चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है । अर्थात कि रोहित अपनी चुनाव न लड़ने वाली बात से मुकर गया । रोहित के इस प्रकार से अपनी बात से मुकर जाने को ही थूक कर चाटना कहते हैं ।
“थूक कर चाटना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Thook Kar Chatna Muhavare Ka Vakya Prayog.
“थूक कर चाटना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं -
वाक्य प्रयोग- 1.
वर्मा जी ने राज को काम से निकालते समय यह कहा था कि अब वो कभी राज को काम पर वापस नही रखेंगे । पर कुछ समय बीतने के बाद वर्मा जी को राज की कमी महसूस होने लगी । फिर वर्मा जी ने राज को बुलाया और कहा कि पिछली बातें भूल जाओ और पुनः काम करना शुरु कर दो । राज ने वर्मा जी की बात मानकर काम करने लगा । अर्थात कि वर्मा जी ने राज का त्याग करके उसे फिर से अपना लिया, इसे ही कहते हैं थूक कर चाटना ।
वाक्य प्रयोग- 2.
कुछ पार्टियों के नेता चुनाव जितने से पहले तमाम वादे करते हैं और फिर जब वो चुनाव जीत कर सत्ता में आते हैं तो वो अपने वादों से मुकर जाते है। वो जनता को ये बताते है कि उन्होंने कोई वादा नही किया है वो सिर्फ चुनावी जुमला था । पर जनता इन जैसे नेताओं पर विश्वास नही करती है । जनता को पता होता है कि ऐसे पार्टियों के नेता थूक कर चाटने में माहिर होते हैं ।
वाक्य प्रयोग- 3.
नाथू ने अपने भाई भोला से वादा किया था कि वो उसके बच्चों का देखभाल करेगा । पर अब जब भोला घर पर नही है तो नाथू भोला के बच्चों से मजदूरों के जैसे काम करवाता है । नाथू अपने भाई के बच्चों को ना तो स्कूल भेजता है और ना ही उन्हे पहनने के लिए अच्छे कपड़े देता है । भोला जब घर वापस आया तो उसने अपने बच्चों को इस हालत में देख कर रोना आ गया । भोला ने नाथू से कहा की तुमने मुझसे वादा किया था कि मेरे बच्चों का देखभाल करोगो । पर तुम तो वादा खिलाफ़ी कर बैठे । मुझसे पैसे लेने के बाद भी मेरे बच्चों का ऐसा हाल किया । थूक कर चाटना तो कोई तुमसे सिखे ।
वाक्य प्रयोग- 4.
शंकर ने लोगों से कहा कि मैं थूक कर चाटने वालों में से नही हूं, जो मै कहता हु उसे कर के दिखता हूं । शंकर ने ये बात लोगों से तब बोली जब वह ग्राम पंचायत का चुनाव लड़ने के लिए वोट मांग रहा था । शंकर ने लोगों से वादा करते हुए कहा कि वो अपने सभी वादों को पुरा करेगा । शंकर ने कहा की वो उन लोगों में से नही है जो वादा करके अपनी बात से मुकर जाते हैं । शंकर ने लोगो से एक बार फिर कहा कि आप लोग मुझे वोट देकर जिताओ मै आपसे किए हुए सभी वादे पूरे करूंगा, मै आप लोगो को भरोषा दिलाता हूं कि मैं थूक कर चाटने वाला काम नही करूंगा ।
वाक्य प्रयोग- 5.
रानी के कक्षा के बच्चों ने शिकायत किया कि रानी ने परीक्षा में नकल की है । यह बात जब रानी से पूछी गयी तो रानी ने इस बात से इनकार कर दिया कि उसने नकल कर के परीक्षा पास की है । फिर ये बात सामने आयी की CCTV कैमरे की जांच की जाएगी तब पता चलेगा की सच क्या है । रानी को जैसे ही पता चला की CCTV कैमरे की जांच की जाएगी और पता लगाया जायेगा की सच क्या है तो उसने ये बात स्वीकर कर ली कि उसने परीक्षा में नकल किया है । मतलब कि रानी मे परीक्षा में नकल करने वाली बात को इनकार करके अब स्वीकार कर ली है कि उसने नकल की है । अर्थात की ये तो थूक कर चाटने वाली बात हो गयी ।
दोस्तों, हम आशा करते हैं कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स करें ।
आपका दिन शुभ हो ! 😊
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment