"सावन हरे न भादों सूखे" मुहावरे का अर्थ और व्याख्या / Saavan Hare Na Bhado Sukhe Meaning In Hindi

  Sawan Hare Na Bhado Sukhe Muhavare Ka Arth Aur Vyakhya / सावन हरे ना भादों सूखे मुहावरे का अर्थ क्या होता होता है?

डेस्कटॉप आइकॉन किसे कहते है? / What Is Desktop Icons In Hindi

 

Desktop Icons Kise Kahte Hai / डेस्कटॉप आइकॉन्स क्या होता है? / Define Computer Icons In Hindi

 
डेस्कटॉप आइकॉन किसे कहते है? / What Is Desktop Icons In Hindi
कम्प्यूटर आइकॉन किसे कहते हैं? 





डेस्कटॉप आइकॉन्स की परिभाषा ( Definition Of Desktop Icons ) :


आइकॉन्स (Icons)- कम्प्यूटर डेस्कटॉप पर जो हमें छोटे-छोट पिक्चर्स दिखाई देते हैं, उन्हे ही डेस्कटॉप आइकॉन्स कहते हैं । 

कुछ सामान्य आइकॉन्स कम्प्यूटर डेस्कटॉप पर मौजूद होते हैं, जैसे- My Computer, My Documents, Recycle Bin, Internet Explorer etc.


कम्प्यूटर आइकॉन्स ( computer icons ) छोटे-छोटे ग्राफिक्स चित्र होते हैं जो कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देते हैं । ये आमतौर पर किसी विशेष कार्य को दर्शाते है, जैसे कि फाइल्स, फोल्डर्स, एप्लीकेशन्स या अन्य समग्री । आइकॉन्स उपयोगकर्ता को विसुअली इंटरेक्ट करने का एक आसान तरीका प्रदान करता है । ये मेनुबार, डेस्कटॉप्स या फाइल एक्सपलोरर्स में दिखाई देता है और उपयोगकर्ता को स्पेसिफिक एक्शंस को परफॉर्म करने के लिए इनेबल करता है । 

उदाहरण के लिए एक फोल्डर आइकॉन एक विशिष्ट फोल्डर को खोलने के लिए क्लिक किया जा सकता है, और एक ट्रैश बिन आइकॉन फाइल्स या  फोल्डर को हटाने के लिए प्रयोग किया जा सकता है ।






आइकॉन को सेलेक्ट कैसे करें ( How to Select an Icon ) : आइकॉन को सेलेक्ट करने के लिए कुछ स्टेप फ़ॉलो करने पड़ते है, जो इस प्रकार से हैं -


स्टेप-1.  आइकॉन को सेलेक्ट करने के लिए सबसे पहले हम अपने माउस प्वाइंटर को किसी भी आइकॉन के उपर ले जाएंगे ।


स्टेप-2. उसके बाद हम माउस के लेफ्ट बटन को एक बार क्लिक करेंगे ।


क्लिक करने के बाद हम देखेंगे कि आइकॉन का कलर चेंज हो गया है । इसका मतलब ये हुआ की आइकॉन सेलेक्ट हो गया है ।



आइकॉन को डीसेलेक्ट कैसे करें ( How to Deselect an Icon ) : आइकॉन को डीसेलेक्ट करने के लिए कुछ स्टेप्स नीचे दिए गए हैं जिनकी मदद से हम सेलेक्टेड आइकॉन को डीसेलेक्ट कर सकते हैं । 


स्टेप-1. आइकॉन को डीसेलेक्ट करने के लिए हम अपने माउस प्वाइंटर को सेलेक्टेड आइकॉन से दूर लेजाएंगे ।


स्टेप-2. अब हम माउस के लेफ्ट बटन को एक बार क्लिक करेंगे । 


अब हम देखेंगे कि आइकॉन का कलर चेंज हो गया यानी कि पहले जैसे हो गया । इसका मतलब ये हुआ कि आइकॉन डीसेलेक्ट हो गया है ।



आइकॉन को एक स्थान से दूसरे स्थान पर मूव कैसे करें ( How to Move an Icon ) : आइकॉन को मूव करने के लिए नीचे कुछ स्टेप्स दिए जा रहे हैं-


स्टेप-1. सबसे पहले हम अपने माउस के प्वाइंटर को उस आइकॉन के ऊपर ले जाएंगे जिसे हम मूव करना चाहते हैं ।


स्टेप-2. अब हम माउस के लेफ्ट बटन को एक बार क्लीक करेंगे ।


स्टेप-3. अब माउस के लेफ्ट बटन को प्रेस करेंगे यानी की दबाए रहेंगे और माउस को उस स्थान या एरिया की तरफ मूव करेंगे जहां पर हम आइकॉन को रखना/मूव चाहते हैं ।


स्टेप- 4. अब हम माउस के लेफ्ट बटन को छोड़ देंगे अर्थात कि लेफ्ट बटन को रिलीज़ कर देनें ।


हम देखेंगे कि जीस आइकॉन को हम एक स्थान से दूसरे स्थान पर मूव करना चाहते थे, वह आइकॉन अपने पहले स्थान से हट कर दूसरे स्थान पर चला गया है ।



आइकॉन्स को अरेंज कैसे करें ( How to Arranging Icons ) : आइकॉन्स को अरेंज करने के लिए कुछ स्टेप्स इस इस प्रकार से हैं -


स्टेप-1. सर्वप्रथम हम डेस्कटॉप पर माउस के राइट बटन को क्लिक करेंगे । राइट बटन क्लिक करने के बाद एक शॉर्टकट मेनू दिखाई देगा ।


स्टेप-2. शॉर्टकट मेनू में कुछ ऑप्शंस दिखाई देंगे । उनमे से हम “Arrange Icons By” वाले ऑप्शन पर क्लिक (लेफ्ट क्लिक) करेंगे । क्लिक करने के बाद एक और सब मेनू आ जायेगा ।


स्टेप-3. अब हम सब मेनू में दिए गए ऑप्शन्स मे से अपने अनुसार कोई भी ऑप्शन चुनेंगे (any one) और उसपर क्लिक कर देंगे ।


अब हम देखेंगे की हमारे डेस्कटॉप पर जो भी आइकॉन्स मौजूद हैं वो सब हमारे अरेंज किए हुए ऑप्शन के अनुसार मौजूद हो गए हैं ।



आइकॉन का यूज करके हम एक प्रोग्राम को कैसे ओपन करेंगे ( How to Opening a program using an Icon ) :


हम किसी भी प्रोग्राम को ओपेन कर सकते है, हमें ये करना है कि हम जिस भी प्रोग्राम को ओपन करना चाहते हैं उस प्रोग्राम वाले आइकॉन पर डबल क्लिक (लेफ्ट क्लिक) कर देंगे । डबल क्लिक करते ही हमारा प्रोग्राम ओपेन हो जायेगा ।


आइकॉन का यूज करके प्रोग्राम को ओपेन करने के लिए भी कुछ स्टेप्स होते है, जो इस प्रकार से हैं -


स्टेप-1. हम माउस के प्वाइंटर को अपने किसी भी कम्प्यूटर आइकॉन के ऊपर ले जायेगें ।


स्टेप-2. अब हम उस आइकॉन पर डबल क्लिक कर देंगे । 


डबल क्लिक करते ही आइकॉन के जुड़ा प्रोग्राम खुल जाएगा ।





Click here to read more….. 👇


👉🏿कम्प्यूटर क्या होता है?

👉🏿Vlog अउ Blog में क्या अंतर है?

👉🏿एम. एस. वर्ड क्या होता है?

👉🏿मॉनिटर क्या होता है?

👉🏿सी पी यू क्या होता है?

👉🏿इमेज ऑप्टिमाइजेशन क्या होता है?

👉🏿प्रिंटर क्या होता है?

👉🏿ब्लॉगर क्या है?

👉🏿एम एस पावर पॉइंट क्या होता है?

👉🏿टाइटल बार क्या होता है?

👉🏿E-Mail क्या होता है?

👉🏿माउस क्या होता है?

👉🏿कम्प्यूटर किसे कहते हैं?

👉🏿कम्प्यूटर के मुख्य कितने भाग होते हैं? 

👉🏿मशीन किसे कहते हैं? 

👉🏿आउटपुट किसे कहते है? और ये कितने प्रकार के होते हैं? 

👉🏿इनपुट किसे कहते हैं? और ये कितने प्रकार के होते हैं? 

👉🏿सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं? 

👉🏿हार्डवेयर किसे कहते हैं? 

👉🏿कीबोर्ड क्या होता है? और ये कितने प्रकार के होते हैं? 

👉🏿डेस्कटॉप आइकॉन किसे कहते हैं? 

👉🏿विंडोज डेस्कटॉप क्या होता है?

👉🏿Chat GPT क्या होता है?

👉🏿ब्लॉगिंग क्या होती है?

👉🏿डोमेन नेम क्या होता है?

👉🏿वेब होस्टिंग किसे कहते हैं?







Comments

Popular posts from this blog

कम्प्यूटर किसे कहते हैं? / What is computer in hindi?

प्रिंटर क्या होता है? परिभाषा, प्रकार और इतिहास / What Is Printer In Hindi

आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Aasteen Ka Saanp Meaning In Hindi

गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Gagar Me Sagar Bharna Meaning In Hindi

काला अक्षर भैंस बराबर मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kala Akshar Bhains Barabar Meaning In Hindi

कलई खुलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kalai Khulna Meaning In Hindi

अन्धों में काना राजा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Andho Mein Kana Raja Meaning In Hindi

एक पन्थ दो काज मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Ek Panth Do Kaaj Meaning In Hindi

अन्धे के हाथ बटेर लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Andhe Ke Hath Bater Lagna Meaning In Hindi

पौ बारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Pau Barah Hona Meaning In Hindi