आँखों से ओझल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Aankhon Se Ojhal Hona Meaning In Hindi


Aankho Se Ojhal Hona Muhavre Ka Arth Aur Vakya Prayog / आंखों से ओझल होना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?

 

आँखों से ओझल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Aankhon Se Ojhal Hona Meaning In Hindi
आँखों से ओझल होना





मुहावरा- “आँखों से ओझल होना”।


( Muhavara- Aankhon Se Ojhal Hona )



अर्थ- गायब हो जाना / दूर चले जाना / आँखों के सामने से अचानक या धीरे-धीरे गायब हो जाना ।


(Arth/Meaning in Hindi- Gayab Ho Jana / Dur Chale Jana / Aankho Ke Samne Se Achanak Ya Dhire Dhire Gayab Ho Jana )






“आँखों से ओझल होना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-


आँखों से ओझल होना”, यह हिंदी भाषा में प्रयुक्त होने वाला एक प्रचलित व उपयोगी मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ किसी व्यक्ति के सामने से कोई वस्तु या व्यक्ति का गायब हो जाना या आँखों के सामने से अचानक या धीरे-धीरे गायब हो जाना होता है ।


आँखों से ओझल होना का अर्थ होता है किसी वस्तु या व्यक्ति की आँखों से सामने से चला जाना, अर्थात वह वस्तु या व्यक्ति देखने में अदृश्य या गायब हो जाना । यह मुहावरा किसी व्यक्ति या वस्तु की अचानक गायब होने की स्थिति को व्यक्त करने के लिए प्रयोग किया जाता है ।


जैसे


1. रामू की माँ ने उससे कहा कि तुम यही खड़े रहो बाहर मत जाना, पर देखते ही देखते रामू अपनी माँ के आँखों से ओझल हो गया । 


2. गीता शाम के समय में सूर्य को देख रही थी, पर कुछ देर में सूर्य गीता के आँखों से ओझल हो गया ।


3. श्याम ने मोहन से कहा कि तुम यही रहो मै अभी आता हूं । पर काफ़ी ज्यादा समय हो जाने के बाद भी श्याम नही आया । श्याम धारे-धीरे  मोहन के आँखों से ओझल हो गया ।


4. पुलिस चोर को पकड़ कर पैदल ही थाने ले जा रही थी । पर चोर बहुत शातिर था, उसने मौका पाते ही पुलिस के आँखों के सामने से ओझल हो गया ।


5. मैने अपनी गाड़ी की चाभी टेबल पर रख कर घर में पैसे लेने चला गया । मै पैसे लेकर जब  वापस गाड़ी की चाभी लेने आया तो चाभी मेरे आँखों से ओझल हो चुकी थी ।



“आँखों से ओझल होना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Aankho Se Ojhal Hona Muhavare Ka Vakya Prayog. 


आँखों से ओझल होना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं, जो इस प्रकार से हैं -



वाक्य प्रयोग- 1.


वर्मा जी जब भी किशन के पास अपना पैसा लेने के लिए जाते, किशन आँखों से ओझल हो जाता ।

वर्मा जी ने किशन को कुछ पैसे उधार दिए थे । किशन ने वर्मा जी से बोला था कि वह कुछ ही दिनों मे उनका पैसा वापस कर देगा । महीनों बीत जाने के बाद भी जब किशन ने वर्मा जी का पैसा वापस नही किया तो वर्मा जी किशन के घर पहुंच गए । वर्मा जी को आते हुए देख कर किशन भाग गया । वर्मा जी जितनी बार भी किशन के घर पैसे लेने के लिए जाते, किशन आँखों से ओझल हो जाता है ।



वाक्य प्रयोग- 2.


घर में तीन चार बच्चे आपस में गुड़िया के साथ खेल रहे थे । खेलते खेलते गुड़िया बच्चों के आँखों से ओझल हो गयी । 

बच्चों को गुड़िया के साथ खेलते हुए देख कर पड़ोस के एक अंकल को मस्ती करने की सूझी । बच्चों ने जैसे ही गुड़िया को कुछ समय के लिए बगल में रखा तबतक अंकल ने धीरे से आगे बढ़ कर बच्चों की गुड़िया को चुरा लिया । जैसे ही बच्चे फिर से गुड़िया के साथ खेलने के लिए गुड़िया की तरफ गये, उन्होंने देखा की वहां से गुड़िया गायब हो गयी थी । अर्थात जब बच्चे गुड़िया के साथ फिर से खेलने के लिए आगे बढ़े तो गुड़िया उनकी आँखों से ओझल हो चुकी थी ।


वाक्य प्रयोग- 3.


दीपक से उसके पिता जी ने कहा कि जब भी घर पर कोई काम होता है तो तुम आँखों से ओझल हो जाते हो ।

दीपक के घर पर बहुत दिनों से काम हो रहा था । दीपक के पिता जी अकेले ही सब काम करते थे । एक दिन दीपक के पिता ने कहा कि घर पर इतना काम हो रहा है । जब भी मै तुमको बुलाता हूं तो तुम धीरे से गायब होते जाते हो । अर्थात कि दीपक को जब भी काम करने के किए उसके पिता जी बुलाते वह आँखों से ओझल हो जाता था ।


दोस्तों, हम आशा करते हैं कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । अपने सुझाव देने के लिए आप हमें कमैंट्स जरूर करें ।


हमारे इस पोस्ट पर आने के लिए आपका धन्यबाद ।





Click here for more hindi idioms 👇


1. ईंट से ईंट बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

2. कान पर जू न रेंगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

3. एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

4. पौ बारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

5. कूप-मन्डूक होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

6. ठकुर सुहाती करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

7. आम के आम गुठलियों के दाम मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

8. आग में घी डालना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

9. खिसियानी बिल्ली खम्बा नोंचे मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

10. आकाश-पाताल एक करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

11. ईंट का जवाब पत्थर से देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

12. अपने मुंह मियाँ मिट्ठू बनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

13. अर्श से फर्श तक मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

14. आग बाबूला होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

15. साँप भी मर जाए और लाठी भी ना टूटे मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

16. नाक का बाल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

17. अपना हाँथ जगन्नाथ मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

18. राई का पहाड़ बनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

19. नौ दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

20. हांथ पाँव फूल जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

21. अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

22. उड़ती चिड़िया के पंख गिनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

23. लकीर का फ़कीर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

24. लोहे के चने चबाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

25. लुटिया डुबोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

26. पीठ दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

27. भैंस के आगे बीन बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

28. का बरसा जब कृषि सुखाने मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

29. सीधे मुंह बात न करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

30. खोदा पहाड़ निकली चुहिया मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

31. घोड़े बेचकर सोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

32. फर्श से अर्श तक मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

33. ऊँट के मुंह में जीरा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

34. नाच न जाने आँगन टेढ़ा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

35. दोनो हांथों में लड्डू होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

36. अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

37. कान का कच्चा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

38. घोबी का कुत्ता न घर का न घाट का मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

39. उल्टी पट्टी पढ़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

40. पासा पलटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

41. रंग में भंग पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

42. दिन में तारे दिखाई देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

43. मुँह की खाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

44. डूबते को तिनके का सहारा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

45. आँखें दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

46. आँखों से सुरमा चुराना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

47. अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

48. अंकुश लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

49. आँखों में धूल झोंकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

50. अंक में समेटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

51. चहल-पहल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

52. रंग जमाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

53. अंग बन जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

54. मुँह की खाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

55. सोने पर सुहागा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।





Comments

Popular posts from this blog

प्रिंटर क्या होता है? परिभाषा, प्रकार और इतिहास / What Is Printer In Hindi

कम्प्यूटर किसे कहते हैं? / What is computer in hindi?

आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Aasteen Ka Saanp Meaning In Hindi

गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Gagar Me Sagar Bharna Meaning In Hindi

काला अक्षर भैंस बराबर मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kala Akshar Bhains Barabar Meaning In Hindi

एक पन्थ दो काज मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Ek Panth Do Kaaj Meaning In Hindi

अन्धों में काना राजा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Andho Mein Kana Raja Meaning In Hindi

कोल्हू का बैल मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kolhu Ka Bail Meaning In Hindi