अंगूठा दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Angutha Dikhana Meaning In Hindi
- Get link
- X
- Other Apps
Angutha Dikhana Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / अंगूठा दिखाना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
मुहावरा- “अंगूठा दिखाना” ।
( Muhavara- Angutha Dikhana )
अर्थ- वस्तु देने से मुकर जाना / इनकार करना / निराश करना / तिरस्कार करना / देने से साफ मना कर देना / येन मौके पर मना कर देना ।
( Arth/Meaning in Hindi- Vastu Dene Se Mukar Jana / Inkar Karna / Nirash Karna / Tiraskar Karna / Dene Se Saaf Mana Kar Dena / Yen Mauke Par Mana Kar Dena )
“अंगूठा दिखाना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-
“अंगूठा दिखाना”, यह एक हिंदी मुहावरा है जिसे हिंदी बोलचाल की भाषा में अत्यधिक प्रयुक्त किया जाता है । इस मुहावरे का अर्थ किसी व्यक्ति के द्वारा जरूरत के समय में कुछ मांगने पर सामने वाले का वस्तु देने से मुकर जाना, देने से साफ मना कर देना या येन मौके पर मना कर देना होता है ।
अंगूठा दिखाने का मतलब किसी को कोई वस्तु या चीज लेने से या देने से मना कर देना होता है । यह मुहावरा व्यक्तिगत या सामाजिक संवादों में उपयोग किया जाता है जब कोई व्यक्ति या समूह किसी प्रस्ताव को स्वीकार नही करता । इस मुहावरे का प्रयोग अपनी असहमति या अस्वीकृति को साफ तौर पर व्यक्त करने के लिए किया जाता है ।
जैसे-
1. अरे साहब आपके सामने ही तो मोहन ने मुझसे एक सप्ताह के लिए पुस्तक ली थी और अब लौटने के नाम पर मुझे अंगूठा दिखा रहा है ।
2. दीपा ने जब अपनी माँ से पिकनिक जाने के लिए ₹5000 मांगे तो, उन्होंने दीपा को अंगूठा दिखा दिया ।
3. मोहन के राजन के प्रस्ताव को अंगूठा दिखा दिया क्योंकि मोहन को राजन का प्रस्ताव ठीक नही लगा ।
4. मीरा अपनी सहेली से बोली थी कि वो उसे पार्टी में पहनने के लिए अपनी डिज़ाइनर लेहंगा दे देगी, पर पार्टी के दिन जैसे ही मीरा की सहेली ने उससे लेहंगा मांगा तो मीरा ने येन मौके पर अपनी सहेली को अंगूठा दिखा दी ।
5. गोलू ने ब्याज पर मुझसे कुछ पैसे लिए थे, तय समय पर गोलू ने पैसे तो वापस कर दिए पर जब मैने उससे ब्याज देने की बात कही तो उसने मुझें अंगूठा दिखा दिया ।
इस मुहावरे को एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं -
कुछ समय पहले की बात है एक राज्य में सरकार को अपना बहुमत पास करने के लिए फ्लोर टेस्ट पास करना था । सरकार के सभी विधायकों ने अपनी सरकार के पक्ष में वोट देने का भरोसा दिया था । पर येन मौके पर सरकार की ओर से एक विधायक ने क्रॉस वोटिंग कर दिया अर्थात कि अपनी सरकार के पक्ष में वोट करने से इनकर कर दिया । एक विधायक का येन मौके पर अपना वोट देने से मना कर देने पर सरकार अपना बहुमत पास नही कर पायी जिसका परिणाम ये हुआ की विपक्ष में बैठे लोगों ने सरकार बना ली । कहने का तात्यपर्य ये है कि एक विधायक ने बाहुमत के दिन अपनी पार्टी को अंगूठा दिखा दिया ।
“अंगूठा दिखाना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Angutha Dikhana Muhavare Ka Vakya Prayog.
“अंगूठा दिखाना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं -
वाक्य प्रयोग- 1.
राजेश ने रोशन को कहा था कि हर मुशीबत में मैं तुम्हारे साथ खड़ा रहूंगा । एक दिन रोशन किसी मुशीबत में फ़स गया तो उसे राजेश की कही हुई बात याद आ गयी । रोशन ने राजेश को फोन करके बोला कि मैं एक मुशीबत में फ़स गया हु, पुलिस मुझे थाने लेकर आयी है । रोशन ने आगे बोला कि पुलिस वाले बोल रहे हैं की अपने किसी जानने वाले को बुलाओ उसकी गवाही पर हम तुम्हे छोड़ देंगे । इतना सुनते ही राजेश ने रोशन को बोला की मै तुम्हारी मदद नही कर सकता । राजेश ने रोशन का साथ देने से इनकार कर दिया । अर्थात रोशन के मुशीबत के समय में राजेश ने उसे अंगूठा दिखा दिया ।
वाक्य प्रयोग- 2.
दीपक स्कूल में लूडो लेकर गया था । कुछ बच्चों ने अध्यापक से इस बात की शिकायत कर दी । फिर अध्यापक ने दीपक का लूडो लेकर ऑफिस में जमा कर दिया । स्कूल की जब छुट्टी हुई तो दीपक ने अध्यापक से अपना लूडो मांगा । पर अध्यापक ने दीपक को लूडो देने से मना कर दिया । अर्थात दीपक ने जब अपना लूडो मांगा तो अध्यापक ने उसे अंगूठा दिखा दिया ।
वाक्य प्रयोग- 3.
प्रिंस ने अपने होम ट्यूटर को अवकाश में जाने की स्वीकृति देने से साफ मना कर दिया क्योंकि प्रिंस को अपनी परिक्षा के लिए अधिक तैयारी की आवश्यकता थी । अर्थात प्रिंस के होम ट्यूटर ने जब कुछ दिनों की छुट्टी मांगी तो प्रिंस ने अपने अध्यापक को अंगूठा दिखा दिया ।
वाक्य प्रयोग- 4.
सरकार ने विदेश में विकसित तकनिकों को अपने देश में लाने से इनकार कर दिया क्योंकि सरकार को विदेशी निवेशकों पर विश्वास नही था । यही कारण है कि सरकार ने विदेशी निवेशकों को अंगूठा दिखा दिया ।
वाक्य प्रयोग- 5.
राजू ने सायकिल खरीदने के लिए अपने पिता से बोला तो उसके पिता ने राजू को सायकिल खरीदने से साफ मना कर दिया और कहा की जब तुम अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करोगे तब मै बिना कहे तुम्हारे लिए सायकिल खरीद दूँगा । अर्थात राजू के सायकिल खरीदने वाली बात कहने पर उसके पिता ने उसे अंगूठा दिखा दिया ।
दोस्तों, हम आशा करते हैं कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स जरूर करें ।
आपका दिन शुभ हो ! 😊
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment