अपने पैरों पर खड़ा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Apne Pairon Par Khada Hona Meaning In Hindi


Apne Pairon Par Khada Hona Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / अपने पैरों पर खड़ा होना मुहावरे का अर्थ क्या होता है ? 

 

अपने पैरों पर खड़ा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Apne Pairon Par Khada Hona Meaning In Hindi
Apne Pairo Par Khada Hona 





मुहावरा- “अपने पैरों पर खड़ा होना” ।


( Muhavara- Apne Pairo Par Khada Hona )



अर्थ- आत्मनिर्भर होना / अपना कार्य स्वयं करना / किसी के भरोसे नही रहना


( Arth/Meaning in Hindi- Atma Nirbhar Hona / Apna Karya Swayam Karna / Kisi Ke Bharose Nahi Rahna )





“अपने पैरों पर खड़ा होना” मुहावरे का अर्थ/ब्याख्या इस प्रकार है- 


अपने पैरों पर खड़ा होना” यह हिंदी भाषा का एक मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ यह होता है कि जब कोई व्यक्ति आत्मनिर्भर हो जाए अर्थात कि कोई व्यक्ति जब अपना काम स्वयं करने लगे तो इसे ही हम कहते हैं कि अपने पैरों पर खड़ा होना ।


अपने पैरों पर खड़ा होना इसका मतलब किसी ने अपने जिम्मेदारियों को स्वीकार कर लिया है और वह आत्मनिर्भरता, स्वाधीनता या स्थिति में खड़ा है । इस मुहावरे का प्रयोग उस समय किया जाता है जब किसी व्यक्ति ने अपने कठिनाइयों का सामना किया है और अब वह अपने बढ़ते हुए पथ पर स्थित है ।



इस मुहावरे को उदाहरण के माध्यम से समझते हैं-


रोशन ने जब अपनी पढ़ाई पुरी कर ली यो वह अपने पैरों पर खड़ा हो गया ।

रोशन के घर में उसके माता-पिता और उसकी दो छोटी बहने रहती हैं । रोशन के परिवार की स्थिति बहुत ही दयनीय है । इसी को देख कर रोशन ने जैसे ही अपनी पढ़ाई पुरी की वह छोटे मोटे काम करने लगा । और फिर शाम को कुछ बच्चों को टयूशन पढ़ाता है । इस तरह से रोशन अपने काम स्वयं करने लगा और इससे रोशन के घर की स्थिति में कुछ सुधार हुआ । पर उसे अपनी बहनों की सादी करवाने के लिए एक अच्छी नौकरी चाहिए थी । इसीलिए रोशन शहर जा कर कुछ अच्छी कपनीयों में अपना इंटरव्यू दिया । एक दिन उसे एक कम्पनी से जॉब का कॉल लेटर आया । शेखर के साथ साथ उसके घर के सभी सदस्य खुश हो गये । क्योंकि शेखर ये नौकरी पा कर अपने पैरों पर खड़ा हो गया । अब शेखर अपनी बहनों का शादी धूमधाम से कर सकता है ।



“अपने पैरों पर खड़ा होना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Apne Pairo Par Khada Hona Muhavare Ka Vakya Prayog. 


अपने पैरों पर खड़ा होना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिये गये कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं । जो कि इस प्रकार से हैं -



वाक्य प्रयोग- 1.


राजू अनेकों संघर्ष करने के बाद आज अपने पैरों पर खड़ा हुआ है । 


राजू अपने माता-पिता का एकलौता संतान है । राजू के पिता ने अभी तक जिम्मेदारीपूर्ण घर की ज़िम्मेदारी उठाई । पर अब उनका सेहत साथ नही दे रहा है । अपने पिता की ऐसी हालात देख कर राजू ने घर की ज़िम्मेदारी अपने कंधो पर उठाने की बात कही । पर उसके घर वाले उसे कोई काम करने से मना कर दिए क्योंकि राजू उनका लाडला और एकलौता बेटा है । पर राजू इन सब बातों की परवाह न करते हुए अपने घर के काम खुद करने लगा । लोगों ने राजू को अपने घर कर काम करते हुए देख कर ये कह रहने लगे कि राजु आत्मनिर्भर बन रहा है । ये अपना और घर का सारा काम स्वयं कर रहा है । अब राजू अपने पैरों पर खड़ा हो गया है ।



वाक्य प्रयोग- 2.


हर माता पिता का सपना होता है कि उनके बच्चे अपने पैरों पर खड़े हो जाए । और उन्हे अपने बच्चों के भविष्य के बारे में ज्यादा सोचना ना पड़े । 

किशन बचपन से ही अपने काम स्वयं किया करता है । अपना कपड़ा धोना अपने खाए हुए बर्तन धोना खुद से कमा कर अपनी छोटी मोटी जरूरतें पुरी करना ये सब किशन अपने बचपन से ही करता आ रहा है । आज किशन सोशल मीडिया के जरिए काम करके अच्छे खासे पैसे कमा रहा है । और आज उन्ही सोशल मीडिया के जरीए किशन इतना पैसा कमाता है कि वो सब कुछ कर सकता है । आज किशन आत्मनिर्भर बन चुका है । किशन के माता-पिता को गर्व है कि उनका बेटा अपने पैरों पर खड़ा हो गया है ।



वाक्य प्रयोग- 3.


सुमन अपने काम स्वयं करती है और किसी दूसरे से भरोसे नही रहती है । सुमन ने कुछ दिनों पहले ही लोगों के कपड़े सिलाई करने का काम शुरु किया था । सुमन अपने इस काम में बहुत परिश्रम करती है । और उसी परिश्रम का नतीजा है कि आज सुमन के पास 50 से ज्यादा लड़कियां काम करने आती हैं । सुमन आज आत्मनिर्भर बन चुकी है और वह दूसरी लड़कियों को भी आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित करती है । अर्थात कि सुमन का किसी दूसरे के भरोसे ना रहना और अपने काम स्वयं करना ही अपने पैरों पर खड़ा होना कहलाता है । 



वाक्य प्रयोग- 4.


दीपक पहले बहुत आलसी था । कोई भी काम करने से बहुत कतराता था । लेकिन मुश्किल समय में जब किसी ने दीपक की मदद नही की तो उसे ये एहसास हुआ कि अब उसे भी अपने पैरों पर खड़ा होना पड़ेगा । उसके बाद अब दीपक वो सभी कामों को करता है जिसे वो नही करना चाहता था । अब दीपक अपने सभी काम स्वयं करता है । और अब तो दीपक नौकरी भी करने लगा है । अब दीपक किसी के भरोसे नही है । दीपक अब आत्मनिर्भर बन चुका है । और दीपक का आत्मनिर्भर बनना ही अपने पैरों पर खड़ा होना कहलाता है ।



वाक्य प्रयोग- 5.


रमन दिन भर क्रिकेट खेलता रहता है । यही कारण है कि उसके माता-पिता उसकी बहुत चिंता करते हैं, कि ये दिन भर क्रिकेट खेलता रहता है, अपनी पढ़ाई पर ध्यान नही देता है, पता नही इसका आगे क्या भविष्य होगा । पर रमन ने अपना क्रिकेट खेलना नही छोड़ा । रमन के खेल का प्रदर्शन देख कर उसका स्टेट टीम में चयन हो गया । चयन होने के बाद रमन आत्मनिर्भर बन गया । अब वो अपने माता-पिता के सभी काम करता है । रमन अब अच्छा पैसा कमाता है इसलिए वो किसी के भरोसे नही रहता है । अर्थात कि रमन आज क्रिकेट के जरिए ही अपने पैरों पर खड़ा होने में समर्थ हो पाया है ।



दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स जरूर करें ।



आपका दिन शुभ हो ! 😊




Comments

Popular posts from this blog

प्रिंटर क्या होता है? परिभाषा, प्रकार और इतिहास / What Is Printer In Hindi

कम्प्यूटर किसे कहते हैं? / What is computer in hindi?

आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Aasteen Ka Saanp Meaning In Hindi

गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Gagar Me Sagar Bharna Meaning In Hindi

काला अक्षर भैंस बराबर मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kala Akshar Bhains Barabar Meaning In Hindi

एक पन्थ दो काज मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Ek Panth Do Kaaj Meaning In Hindi

अन्धों में काना राजा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Andho Mein Kana Raja Meaning In Hindi

कोल्हू का बैल मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kolhu Ka Bail Meaning In Hindi