डंके की चोट पर मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Danke Ki Chot Par Meaning In Hindi
- Get link
- X
- Other Apps
Danke Ki Chot Par Muhavre Ka Arth Aur Vakya Prayog / डंके की चोट पर मुहावरे का अर्थ क्या होता है ।
मुहावरा- “डंके की चोट पर” ।
( Muhavara- Danke Ki Chot Par )
अर्थ- स्पष्ट घोषणा करना / निर्भीक होना / सबको सुना कर / पूर्ण विश्वास से ।
(Arth/Meaning in Hindi- Spasht Ghoshna Karna / Nirbhik Hona / Sabko Suna Kar / Purna Vishwas Se )
“डंके की चोट पर” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-
“डंके की चोट पर”, यह हिंदी बोलचाल की भाषा में उपयोग किए जाने वाला एक प्रचलित कहावत अथवा मुहावरा है । इस कहावत का अर्थ किसी व्यक्ति द्वारा किसी बात को स्पष्ट रूप से घोषणा कर के कहना या निर्भीक होकर, सबको सुनाकर अथवा पूर्ण विश्वास के साथ अपनी बात को कहना होता है ।
डंके की चोट पर मुहावरा उस स्थिति को व्यक्त करता है जब किसी व्यक्ति या चीज को गहराई से समझ लिया गया हो और उसे पुरी तरह से विशेष ध्यान दिया जाता है । यह मुहावरा अक्सर स्थितियों को समझने और उन्हे सही ढंग से समाधान करने के लिए उपयोग किया जाता है ।
जैसे-
1. रोहन ने अपने अध्यापक से कहा कि सर मै डंके की चोट पर कह रहा हूं कि मेरे भाई ने उससे लड़ाई नही की है ।
2. एक वैज्ञानिक ने अपने शोध के परिणामों को डंके की चोट पर रखकर नई सूचनाओं को प्रस्तुत किया ।
3. एक राजनेता ने समाज की समस्याओं को डंके की चोट पर समझ कर नीतियों को तैयार किया ।
4. एक महिला ने पुलिस के सामने डंके की चोट पर गवाही दिया कि साहब मेरे सामने ही इसने हथियार निकाला और उसकी हत्या कर दिया ।
5. रोहन ने भरी सभा में स्पष्ट रूप से अर्थात कि डंके की चोट पर इस बात की घोषणा किया कि इस नेता ने लाखों रुपयों का घोटाला किया है ।
“डंके की चोट पर” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Danke Ki Chot Par Muhavare Ka Vakya Prayog.
“डंके की चोट पर” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं -
वाक्य प्रयोग- 1.
वर्मा जी के बेटे को कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया था । किडनैपर का पता लगाने के लिए उन्होंने एक जाजूस को बुलाया और उससे पूछा कि तुम ये काम कर लोगे ना । जासूस ने वर्मा जी के सवालों के जवाब देते हुए उनसे कहा कि वर्मा जी मै कोई भी काम करने की ज़िम्मेदारी लेता हूं तो उसे डंके की चोट पर करता भी । इसलिए आप और आपका परिवार बेफिक्र रहिये । आज मै आपके परिवार के सामने स्पष्ट घोषणा करता हूं कि 24 घंटे के अंदर मै उस किडनैपर का पता लगा लूंगा और आपका बेटा सही सलामत आपके पास होगा ।
वाक्य प्रयोग- 2.
गोलू ने अपने परिवार वाले के सामने डंके की चोट पर ये बात कही कि वह इस बार परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करके रहेगा ।
गोलू हर बार परीक्षा परिणाम में पीछे रह जाता है जसकी वजह से उसके परिवार वाले उसे अब पढ़ाना ही नही चाहते हैं । उसके पापा ने कहा कि क्या फायदा इसको पढ़ा के जब ये परीक्षा में कभी पास ही नही होता है । ये सब सुन कर गोलू ने सबके सुना कर ये बात कि मुझे एक मौका और दे दीजिए । इस बार मैं ये स्पष्ट रूप से घोषणा करता हूं कि अगले परीक्षा में मै प्रथम स्थान प्राप्त कर करूंगा । गोलू ने ये बात डंके की चोट पर कही कि वह प्रथम स्थान प्राप्त करेगा अगर नही किया तो जैसा परिवार वाले कहेंगे वैसा ही वो करेगा ।
वाक्य प्रयोग- 3.
नेता जी ने अपने भाषणों में डंके की चोट पर ये घोषणा किया कि जब वो चुनाव जीत जाएंगे तो शहर, कस्बे और हर मोहल्लों से चोर उचक्कों का सफाया करवा देंगे । नेता जी सबको सुना कर स्पष्ट रूप से ये घोषणा करते हैं कि वह अपने द्वारा किए गए सभी वादों को डंके की चोट पर पुरा करेंगे ।
वाक्य प्रयोग- 4.
भीमा ने डंके की चोट पर ये घोषणा किया कि वह अपने प्रतिद्वंदी को जोरदार पटखनी देगा और दंगल का ख़िताब अपने नाम करेगा । लोगो को भीमा बात पर यकीन था कि भीमा ये बात पूर्ण विश्वास के साथ कह रहा है और भीमा इसे पुरा जरूर करेगा ।
वाक्य प्रयोग- 5.
शहर के एक प्रसिद्ध अस्पताल के सभी डॉक्टर्स डंके की चोट पर ये बात कहते है कि वो मरीजों का सत प्रतिशत सफल इलाज़ करतें हैं । लोगो को ये बात अस्पताल के विज्ञापनों से पता चला कि अस्पताल स्पष्ट रूप से घोषणा कर रहा है कि वो मरीजों का सफलतापूर्वक पूर्ण इलाज़ करता है ।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment