ज़मीन पर पैर न रखना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Jameen Par Pair Na Rakhna Meaning In Hindi
- Get link
- X
- Other Apps
Jamin Par Pair Na Rakhna Muhavre Ka Arth Aur Vakya Prayog / जमीन पर पैर न रखना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
![]() |
ज़मीन पर पैर न रखना |
मुहावरा- “ज़मीन पर पैर न रखना”।
( Muhavara- Zameen Par Pair Na Rakhna )
( अर्थ- अत्यधिक अभिमान में रहना / बहुत खुश रहना / घमंडी होना / शेखी दिखाना / घमंड में चूर होना ।
( Arth/Meaning in Hindi- Atyadhik Abhiman Me Rahna / Bahut Khush Rahna / Ghamandi Hona / Shekhi Dikhana / Ghamand Me Chur Hona )
“ज़मीन पर पैर न रखना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-
“ज़मीन पर पैर न रखना”, यह हिंदी भाषा में प्रयुक्त होने वाला एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण व प्रचलित मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ व्यक्ति का अत्यधिक अभिमान में रहना, शेखी दिखाना या घमंडी होना होता है ।
इस मुहावरे को हम उस समय प्रयोग करते हैं जब किसी व्यक्ति को सफलता मिल जाती है, या व्यक्ति के किसी करीबी को सफलता मिलती है तो वह व्यक्ति बहुत खुश हो जाता है । इसी खुशी में अर्थात कि सफलता मिलने की खुशी में व्यक्ति अभिमान दिखाने लगता है या फिर शेखी दिखाने लगता है । कभी कभी तो व्यक्ति घमंडी भी हो जाता है । इन्ही संदर्भों को व्यक्त करने के लिए हम जमीन पर पैर न रखना मुहावरे का उपयोग करते हैं ।
जैसे-
1. सोहन जब से एग्जाम में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, तब से उसके पिता जी के पैर जमीन पर नही पड़ रहे हैं ।
2. मुखिया जी की लड़की दरोगा बन गयी । इसी खुशी में मुखिया जी के पैर अब जमीन पर नही टिक रहे हैं ।
3. जबसे मोहन की लॉटरी लगी है तब से उसके पैर धरती पर नही पड़ रहे हैं ।
4. नेता जी चुनाव क्या जीत गये, अब तो उनके पैर जमीन पर टिक ही नही रहे हैं ।
5. वर्मा जी के दोनों बेटों की सरकारी नौकरी क्या लग गयी अब तो उनके परिवार के किसी भी सदस्य के पैर जमीन पर नही दिख रहे हैं ।
“ज़मीन पर पैर न रखना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Jameen Per Pair Na Rakhna Muhavare Ka Vakya Prayog.
“ज़मीन पर पैर न रखना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं -
वाक्य प्रयोग- 1.
मीना बहुत ही गरीब घर की लड़की है । उसकी सादी भी एक सामान्य परिवार में ही हुआ है । कुछ दिनों पहले ही मीना के पति की बिजली विभाग में सरकारी नौकरी लगी है । पति को नौकरी मिलने से मीना बहुत खुश रहने लगी । पति के नौकरी मिलने के कुछ ही महीनों के बाद मीना की भी आंगनवाड़ी में नौकरी लग गयी । खुद की नौकरी लगने से मीना अत्यधिक अभिमान में रहने लगी । मीना जब भी अपने मायके आती अपनी शेखी दिखाती रहती है । अर्थात मीना का इस प्रकार से सफलता के समय में अत्यधिक अभिमान मे रहने लगना अथवा शेखी दिखाना ही “ज़मीन पर पैर न रखना” मुहावरे के समान है ।
वाक्य प्रयोग- 2.
शर्मा जी बहुत ही नेक और सभ्य आदमी हैं । उनका एक बेटा है जिसका नाम अलोक है । अलोक कई सालों से सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा है । बेटे को सफलता ना मिलने पर शर्मा जी को लोग बहुत कुछ कहते थे । शर्मा जी लोगो के बीच में हसी मज़ाक का पात्र बन जाते थे । पर इस बार को सिविल की परीक्षा में उनका बेटा आलोक पास हो गया । ये खबर मिलते ही शर्मा जी बहुत खुश हुए । बेटे के अधिकारी बनते ही शर्मा जी लोगों को खूब शेखी दिखाने लगे । अब तो लोग ये भी कहने लगे कि शर्मा जी का बेटा जबसे अधिकारी बना है, तब से शर्मा जी के पैर ज़मीन पर नही टिक रहे हैं ।
वाक्य प्रयोग- 3.
मुकेश पहले बहोत घूमता था । पर अब वह पढ़ाई करने लगा है । मुकेश जब से पढ़ाई में व्यस्त हो गया है तब से वह घमंडी हो गया है । उसके साथी कहते कि पता नही इसको किस बात का घमंड है । जब से यह पढ़ाई कर रहा है तब से इसके पैर जमीन पर नही पड़ रहा है । मुकेश अपनी पढ़ाई के दम पर एक अच्छी सी कम्पनी में नौकरी पा गया । नौकरी मिलते ही मुकेश अब घमंड में चूर रहने लगा । उसको अब किसी की भी परवाह नही है । मुकेश का इस प्रकार से घमंड में चूर होना ही या अत्यधिक अभिमान होना ही “ज़मीन पर पैर न रखना” कहलाता है ।
वाक्य प्रयोग- 4.
लाला जी के चार बेटे हैं पर उनमें से कोई भी कमाता नही हैं । लाला जी ने एक दिन अपने चारों बेटों को बुला कर ये कहा कि जो ज्यादा पैसे कमायेगा मै उसी को अपना वारिस बनाऊंगा । फिर क्या था उनके चारो बेटे मेहनत करने लगे और खूब सारा पैसे कमाने लगे । लाला जी अब जब भी घर से निकलते तो वो घमंड में चूर रहते क्योंकि उनके चारो बेटे अब निकम्मा नही थे वो काम करने लगे है और अच्छे पैसे भी कमा रहे हैं । पर पहले लाला जी को लोगो के सामने शर्मिंदा होना पड़ता था । लोग कहते की लाला जी के सब बेटे निकम्मा है किसी काम के नही हैं । इसीलिए लाला जी ने अपने बेटों से वारिस बनाने वाली बात कही ताकि वो सब सफल बने और लाला जी का अभिमान भी । यही वजह है कि जब से लाला जी के चारो बेटे कमाने लगे हैं और सफलता प्राप्त किये हैं तब से लाला जी के पैर ज़मीन पर नही पड़ रहे हैं ।
वाक्य प्रयोग- 5.
नेता जी चुनाव जितने से पहले जनता के हाथ जोड़ कर वोट मांगते थे । पर अब चुनाव जीत जाने के बाद वो उन्ही जनता के सामने धमंड में चूर होकर चलते हैं और जनता से बात तक नही करते हैं । चुनाव जितने के बाद नेता जी हर समय अभिमान में ही रहते हैं । वो जनता के मुद्दों पर अब ध्यान भी नही देते हैं । इस बार जब नेता जी जनता के सामने आये तो लोगों ने उनसे कहा, कि नेता जी जबसे आपको हम लोगो ने वोट देकर जिताया है, तब से हम लोग देख रहे हैं कि ज़मीन पर पैर नही पड़ रहे हैं आपके ।
दोस्तों, हम आशा करते हैं कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स जरूर करें ।
आपका दिन शुभ हो । 😊
Click here for more hindi idioms 👇
1. ईंट से ईंट बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
2. कान पर जू न रेंगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
3. एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
4. पौ बारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
5. कूप-मन्डूक होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
6. ठकुर सुहाती करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
7. आम के आम गुठलियों के दाम मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
8. आग में घी डालना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
9. खिसियानी बिल्ली खम्बा नोंचे मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
10. आकाश-पाताल एक करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
11. ईंट का जवाब पत्थर से देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
12. अपने मुंह मियाँ मिट्ठू बनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
13. अर्श से फर्श तक मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
14. आग बाबूला होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
15. साँप भी मर जाए और लाठी भी ना टूटे मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
16. नाक का बाल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
17. अपना हाँथ जगन्नाथ मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
18. राई का पहाड़ बनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
19. नौ दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
20. हांथ पाँव फूल जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
21. अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
22. उड़ती चिड़िया के पंख गिनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
23. लकीर का फ़कीर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
24. लोहे के चने चबाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
25. लुटिया डुबोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
26. पीठ दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
27. भैंस के आगे बीन बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
28. का बरसा जब कृषि सुखाने मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
29. सीधे मुंह बात न करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
30. खोदा पहाड़ निकली चुहिया मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
31. घोड़े बेचकर सोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
32. फर्श से अर्श तक मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
33. ऊँट के मुंह में जीरा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
34. नाच न जाने आँगन टेढ़ा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
35. दोनो हांथों में लड्डू होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
36. अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
37. कान का कच्चा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
38. घोबी का कुत्ता न घर का न घाट का मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
39. उल्टी पट्टी पढ़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
40. पासा पलटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
41. रंग में भंग पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
42. दिन में तारे दिखाई देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
43. मुँह की खाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
44. डूबते को तिनके का सहारा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
45. आँखें दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
46. आँखों से सुरमा चुराना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
47. अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
48. अंकुश लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
49. आँखों में धूल झोंकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
50. अंक में समेटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
51. चहल-पहल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
52. रंग जमाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
53. अंग बन जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
54. मुँह की खाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
55. सोने पर सुहागा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment