पाँव पर पाँव रख कर बैठना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Panv Par Panv Rakh Kar Baithna Meaning In Hindi
- Get link
- X
- Other Apps
Panv Par Panv Rakh Kar Baithna Muhavre Ka Arth Aur Vakya Prayog / पाँव पर पाँव रख कर बैठना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
Panv par panv rakh kar baithna
मुहावरा- “पाँव पर पाँव रख कर बैठना” ।
(Muhavara- Panv Par Panv Rakh Kar Baithna )
अर्थ- आराम से बैठना / चैन से रहना / बेफिक्री से वक्त गुजारना ।
( Arth/Meaning in Hindi- Aaram Se Baithna / Chain Se Rehne / Befikri Se Waqt Guzarna )
“पाँव पर पाँव रख कर बैठना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-
“पाँव पर पाँव रख कर बैठना”, यह हिंदी भाषा में उपयोग किए जाने वाला एक मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ किसी व्यक्ति का आराम से बैठना या बेफिक्र होकर वक़्त गुजरना होता है ।
“पाँव पर पाँव रख कर बैठना” मुहावरा विचार, सोच, अध्ययन या किसी काम में समय बिताने की बजाय बिना कुछ किए बैठने की स्थिति को दर्शाता है । इसका मतलब है कि कोई व्यक्ति किसी काम में सक्रिय नही हो रहा है और बिना किसी प्रयास के आराम कर रहा है ।
जैसे-
1. रमेश परीक्षा के लिए तैयारी करने की बजाय उसने बस घर में ही पाँव पर पाँव रख कर बैठा रहा ।
2. दीपक समस्या का समाधान ढूंढने की बजाय वह सिर्फ अपने कमरे में पाँव पर पाँव रख कर बैठा रहता है ।
3. काम के लिए योजना बनाने के बजाय मोहन पाँव पर पाँव रख कर दिन भर बैठा रहता है ।
4. राज के पिता जी ने उससे कहा कि इस तरह से पाँव पर पाँव रख कर बैठे रहने से कुछ नही होगा, अपने सपनो को पुरा करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है ।
5. रमा का स्वास्थ्य दिन प्रीतिदिन और भी ज्यदा बिगड़ता हुआ देख कर उसके पड़ोसियों ने उससे बोला, कि रमा इस तरह से घर में एक ही जगह पर पाँव पर पाँव रख कर बैठने से कुछ नही होगा । तुम्हे एक अच्छे डॉक्टर के उपचार की जरूरत है ।
“पाँव पर पाँव रख कर बैठना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Paon Par Paon Rakh Kar Baithna Muhavare Ka Vakya Prayog.
“पाँव पर पाँव रख कर बैठना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं -
वाक्य प्रयोग- 1.
घर में छोटी बहन की शादी होनी है, और तैयारियां अभी हुई नही है और तुम पाँव पर पाँव रख कर बैठे हो । जब पिता जी ने ऐसा बोला तो दीपक ने उनसे कहा, कि पिता जी आप परेशान क्यों हो रहे हो, अभी कुछ दिन बाकि हैं शादी में समय से सारी तैयारियां हो जाएंगी । पर कुछ दिनों के बाद भी दीपक बेफिक्र होकर वक़्त गुजरता रहा । पिता जी को जब गुस्सा आया तो उन्होंने बिना किसी का नाम लिए सबको सुनाने लगे कि, किसी को भी शादी की कोई चिंता ही नही है, सब लोग पाँव पर पाँव रख खर बैठे हैं ।
वाक्य प्रयोग- 2.
दादा जी ने कहा कि इस तरफ से पाँव पर पाँव रख कर बैठने से नौकरी नही लगेगी बेटा, उसके लिए बहोत संघर्ष करना पड़ता है । ये बात दादा जी ने अपने पोते मुकेश से कही । मुकेश काफ़ी ज्यादा पढ़ा लिखा था पर वो बेरोजगार था । मुकेश सबसे कहता कि मुझे कोई नौकरी नही मिल रही है । मेरे इतना पढ़ने से क्या फायदा है । मुकेश को घर में बेफिक्र होकर बैठा देख दादा जी उसके पास गए । दादा जी ने मुकेश को बहोत कुछ समझाया । फिर उन्होंने अंत में कहा की बेटा इस तरह से आरम से बैठे रहोगे तो तुम्हे नौकरी कैसे मिलेगी । घर से निकलो और नौकरी के लिए मेहनत करो । अगर तुम इस प्रकार से पाँव पर पाँव रख कर बैठे रहोगे तो तुम्हे नौकरी कैसे मिलेगी ।
वाक्य प्रयोग- 3.
महिमा ने अपने पिता जी से वादा किया है कि इस बार वो परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करेगी । परीक्षा नजदीक आ जाने के बाद भी महिमा आराम से बैठी रहती है । पिता जी ने जब महिमा को बेफिक्र होकर बैठा देखा तो वो कहने लगे, कि लगता ही नही है कि तुम्हारी परीक्षा होने वाली है और तुमने प्रथम स्थान लाने का वादा भी किया है । अगर तुम इस तरस से पाँव पर पाँव रख कर बैठी रहोगी तो परीक्षा में प्रथम आना तो दूर तुम पास भी नही हो पाओगी ।
वाक्य प्रयोग- 4.
पाँव पर पाँव रख कर बैठे रहने से किसी भी कार्य में सफलता नही मिलती है । सफल होने के लिए हमें बदलाव और संघर्ष की जरूरत पड़ती है । पर आजकल तो लोग बिना किसी बात का फ़िक्र किए आराम से बैठे रहते हैं और कहते हैं कि हमें सफलता नही मिल रही है । इसी लिए कहा गया है कि सफल होने के किए हमेशा कुछ न कुछ करते रहना चाहिए, पाँव पर पाँव रख कर बैठने से सफलता नही मिलती है ।
वाक्य प्रयोग- 5.
अध्यापक ने बच्चों से कहा कि अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए हमें उसी दिशा में कदम बढ़ाना होगा । आराम से बैठे रहने से हमारे लक्ष्य पूरे नही होंगे । इसलिए हमें ये निश्चय करना होगा कि हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करेंगे या फिर पाँव पर पाँव रख कर यूँ हीं बैठे रहेंगे ।
दोस्तों, हम आशा करते हैं कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स जरूर करें ।
आपका दिन शुभ हो ! 😊
धन्यवाद ! 🙏
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment