छठी का दूध याद आना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Chhathi Ka Doodh Yaad Aana Meaning In Hindi


Chhathi Ka Dudh Yad Ana Muhavre Ka Arth Aur Vakya Prayog / छठी का दूध याद आना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?

 

छठी का दूध याद आना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Chhathi Ka Doodh Yaad Aana Meaning In Hindi
Chhathi Ka Dudh Yad Ana






मुहावरा- “छठी का दूध याद आना”।


( Muhavara- Chhathi Ka Doodh Yaad Aana )



अर्थ- बहुत दुःखी होना / बहुत कष्ट आ पड़ना / संकट के समय में पिछले सुख की याद आना / कष्टदायक परिस्थिति उत्पन्न होना / कठिन मेहनत पड़ना ।


( Arth/Meaning in Hindi- Bahut Dukhi Hona / Bahut Kasht Aa Padna / Sankat Ke Samay Me Pichhale Sukh Ki Yaad Ana / Kashtdayak Paristhiti Utpann Hona / Kathin Mehnat Padna )






“छठी का दूध याद आना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-


छठी का दूध याद आना”, यह हिंदी भाषा में प्रयुक्त होने वाला एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ संकट से समय में पिछले सुख की याद आना या कष्टदायक स्थिति उत्पन्न होना होता है । इस मुहावरे को उस स्थिति में प्रयोग करते हैं जब कोई किसी विकट स्थिति में पड़ जाता है, जिससे वह बहुत दुख या कष्ट का अनुभव करता है ।


इस मुहावरे का अर्थ दूसरे शब्दों में समझे तो- छठी का दूध याद आना एक हिंदी मुहावरा है जिसका अर्थ होता है किसी व्यक्ति को किसी पुरानी या प्रिय बात का याद आना । इस मुहावरे के माध्यम से व्यक्ति अपने पुराने समय के सुखद अनुभवों को याद करता है और उन्हें फिर से जीने का आंनद लेता है । यह मुहवरा विशेषरूप से बचपन की यादों के साथ जुड़ा होता है, जब हम अपने जीवन के पहले संवेदनशील अनुभवों को जीते हैं ।


इस मुहावरे का उपयोग अलग-अलग संदर्भों में किया जा सकता है । किसी भी ऐसे समय में  जब किसी को अपने बीते समय की यादें या प्रिय अनुभव याद आतें हैं, तो यह मुहावरा उन भावनाओं को व्यक्त करने के लिए उपयुक्त होता है । इसके माध्यम से व्यक्ति अपने जीवन के अनमोल पलों को स्मरण करता है और उनके साथ जुड़ी खुशियों का आनंद लेता है ।


जैसे


1. पुलिस ने चोर की ऐसी पिटाई की कि उसे छठी का दूध याद आ गया ।


2. सरला सादी करने के बाद बहोत दुःखी रहती है लेकिन जब वह अपने पुराने परिवार के साथ बिताए हुए समय की याद करती है तो उसे छठी का दूध याद आता है ।


3. राज घर पर बहोत घूमता था पढ़ाई पर बिल्कुल भी ध्यान नही देता था । पर जब से उसे हॉस्टल में डाला गया है तब से राज को छठी का दूध याद आने लगा है ।


4. आज इतनी कष्टदायक स्थिति उत्त्पन्न हो गयी है कि मैं क्या बताऊ । पर इसी बीच जब मैं अपने स्कूल के दिनों को याद करता हूं तो मुझे छठी का दूध याद आता है ।


5. दीपक पर आज कड़ी मेहनत पड़ी है क्योंकि उसने अपने परिवार की जिम्मेदारियां उठा लिया है । पर जब उसकी दादी उसे उसके बचपन के मीठे अनुभवों को बताती हैं, तो दीपक को छठी का दूध याद आता है ।



“छठी का दूध याद आना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Chhathi Ka dudh Yaad Aana Muhavare Ka Vakya Prayog. 


छठी का दूध याद आना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं -



वाक्य प्रयोग- 1.


दीपक ने करण से कहा कि अगर तुम दुबारा इस गाँव में दिखाई दिए तो मै तुम्हे छठी का दूध याद दिला दूँगा ।

करण हर रोज अपनी मोटरसाइकिल लेकर दीपक के गाँव में बेवजह घूमता रहता है । एक दिन दीपक ने अपने कुछ दोस्तों के साथ करण को रास्ते में ही रोक लिया । दिपक और उसके दोस्तों ने जब करण को रोका तो करण को प्रतित हुआ कि कोई कष्टदायक स्थिति उत्तपन्न होने वाली है । दीपक ने करण से कहा कि तुम बेवजह हमारे गाँव की गलियों में मोटरसाइकिल लेकर घूमते हो और लोगो को परेशान करते हो । दीपक ने कहा कि मैं तुम्हे अंतिम बार चेता रहा हूं, आज के बाद मेरे गाँव में दिखाई नही देना । अगर तुम दुबारा दिखाई दिए तो मै तुम्हें छठी का दूध याद दिला दूँगा । इतना सुनते ही करण को इस संकट के समय में पिछले सुख की याद आ गया ।



वाक्य प्रयोग- 2.


रमेश ने मुझसे कहा कि देखो भाई, सादी तभी करना जब तुम कोई अच्छी सी नौकरी करने लगो, नही तो मेरी तरह तुम्हे भी छठी का दूध याद आ जायेगा ।

आज जब मै बाजार जा रहा था तो रास्ते में मुझे रमेश मील गया । रमेश मेरा बचपन का दोस्त है और अभी उसकी सादी हो चुकी है । जब मैने रमेश से उसकी सादी के बाद का अनुभव पूछा तो वो मुझे दुखी लगने लगा । फिर रमेश ने बताया कि सादी के बाद उसके जीवन मे बहुत कष्ट आ गया है और उसे छठी का याद आ गया । क्योंकि वो बेरोजगार है और अपने परिवार का खर्चा नही उठा पा रहा है । और आज उसे अपने बचपन का सुख याद आ गया । इसलिए रमेश ने मुझसे कहा कि मै सादी तभी करू जब मुझे कोई रोजगार मिल जाए नही तो रमेश की तरह मुझे भी छठी का दूध याद आ जाएगा ।



वाक्य प्रयोग- 3.


विधायक जी जब पांच साल बाद दुबारा वोट मांगने गए तो लोगों ने उनका बहिष्कार किया और उन्हें चारो तरफ से घेर लिया । लोगों के बीच खुद को घिरा हुआ पाकर विधायक जी को छठी का दूध याद आ गया । 

विधायक जी जिस इलाके से चुनाव जीत कर गये, फिर दुबारा पांच सालों तक उस इलाके में कदम नही रखा । इसी वजह से उस इलाके के लोग उनका विरोध कर रहे थे । और जैसे ही विधायक जी फिर दुबारा वोट मांगने के लिए उस इलाके में गये तो उन्हे लोगो के विरोध का सामना करना पड़ा । लोगों ने उन्हे चारों तरफ से घेर लिया और वापस जाने को कहा । विधायक जी के लिए ये बहुत ही कठिन स्थिति उत्त्पन्न हो गयी थी । वो बहुत दुखी हो गए और इस दुख के समय में उन्हे छठी का दूध याद आ गया । 



दोस्तों, हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स जरूर करें ।


आपका दिन शुभ हो ! 😊




Comments

Popular posts from this blog

प्रिंटर क्या होता है? परिभाषा, प्रकार और इतिहास / What Is Printer In Hindi

कम्प्यूटर किसे कहते हैं? / What is computer in hindi?

आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Aasteen Ka Saanp Meaning In Hindi

गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Gagar Me Sagar Bharna Meaning In Hindi

काला अक्षर भैंस बराबर मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kala Akshar Bhains Barabar Meaning In Hindi

एक पन्थ दो काज मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Ek Panth Do Kaaj Meaning In Hindi

अन्धों में काना राजा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Andho Mein Kana Raja Meaning In Hindi

कोल्हू का बैल मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kolhu Ka Bail Meaning In Hindi