चुल्लू भर पानी में डूब मरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Chullu Bhar Pani Mein Doob Marna Meaning In Hindi
- Get link
- X
- Other Apps
Chullu Bhar Pani Me Dub Marna Muhavre Ka Arth Aur Vakya Prayog / चुल्लू भर पानी मे डूब मरना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
मुहावरा- “चुल्लू भर पानी में डूब मरना” ।
( Muhavara- Chullu Bhar Pani Me Doob Marna )
अर्थ- लज़्ज़ीत होना / शर्म महसूस करना / बेइज़्ज़ती होना / शर्मिंदा होना / शर्मसार होना / अत्यंत लज्जाजनक स्थिति में होना ।
( Arth/Meaning in Hindi- Lajjit Hona / Sharm Mehsus Karna / Beizzati Hona / Sharminda Hona / Sharmsar Hona / Antyant Lajja Janak Sthiti Me Hona )
“चुल्लू भर पानी में डूब मरना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-
“चुल्लू भर पानी में डूब मरना”, यह हिंदी भाषा में प्रयुक्त होने वाला एक मशहूर मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ व्यक्ति का किसी कारणवश लज्जित हो जाना, शर्म महसूस करना अथवा अत्यंत लज्जाजनक स्थिति में होना होता है ।
“चुल्लू भर पानी में डूब मरना” मुहावरे का अर्थ अत्यधिक शर्मिंदा या अपमानित होना है । यह मुहावरा तब प्रयोग किया जाता है जब किसी व्यक्ति ने इतना शर्मनाक काम किया हो कि उसे आत्मग्लानि हो और उसे अपने आप को समाप्त करने का मन हो ।
यह मुहावरा इस विचार को प्रकट करता है कि किसी ने इतना शर्मनाक या अपमानजनक कार्य किया है कि उसे ऐसा महसूस होता है कि उसको चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए । यह मुहावरा गहन अपमान या शर्मिंदगी को व्यक्त करने के लिए उपयोग किया जाता है ।
जैसे-
1. चोरी करते हुए पकड़े जाने पर सोनू को चुल्लू भर पानी में डूब मरने जैसी शर्मिंदगी हुई ।
2. परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े जाने पर सरिता को ऐसा लगा की वह चुल्लू भर पानी में डूब मर जाए ।
3. सबके सामने झूठ बोलने पर उसके झूठ का पर्दाफास हो गया तो उसे एहसास हुआ कि अब उसे चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए ।
4. नशीले पदार्थ का सेवन करते हुए पकड़े जाने पर भोला बहुत शर्मिंदा हुआ । वह घर नही जाना चाहता था । वह चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहता था ।
5. शादी के दिन दुल्हन के भाग जाने पर वह चुल्लू भर पानी में डूब मरने जैसा महसूस करने लगा ।
“चुल्लू भर पानी में डूब मरना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Chullu Bhar Paani Me Doob Marna Muhavare Ka Vakya Prayog.
“चुल्लू भर पानी में डूब मरना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं -
वाक्य प्रयोग- 1.
रमेश के पिता जी सरकारी कर्मचारी हैं । इन्ही के कमाई पर घर के पूरे सदस्य अपना खर्चा चलाते हैं । रमेश कुछ ज्यादा ही अपने पिता के पैसों पर इतराता है । एक दिन रमेश अपने कुछ दोस्तों के साथ मौज मस्ती कर रहा था । तभी अचानक रमेश से एक आदमी टकरा गया । रमेश ने काफ़ी ज्यादा पी रखी थी । उसने उस आदमी को भला भूरा कहा और जोर से धक्का भी दे दिया । इस घटना के दौरान वहां पर कुछ और लोग भी मौजूद थे । उन लोगो ने कहा कि रमेश ने कितनी शर्मनाक हरकत की है । इसे तो खुद अपने किए गए कार्य पर शर्मिंदा होना चाहिए । पर ये है कि और भी नीच हरकत कर रहा है । ये तो कोई काम करता नही है, अपने बाप के पैसों पर घूमता फिरता है । इसे तो चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए ।
वाक्य प्रयोग- 2.
राजू के पिता जी एक किसान हैं । वह मेहनत मजदूरी कर के राजू को पढ़ाते हैं । राजू के पिता जी चाहते हैं कि उनका बेटा पढ़ लिख कर अच्छा आदमी बन जाए ना कि उनकी तरह मेहनत मजदूरी करे । राजू इस बार दसवीं का परीक्षा देने वाला है । पर वो अपनी पढ़ाई करने के बजाय सिर्फ फालतू काम करता है । जब राजू का रिजल्ट आया तो वो दसवीं में फेल हो गया । राजू के पिता जी बहुत दुःखी हुए । पर राजू को तकिन भी दुख नही हुआ । राजू अपने परीक्षा परिणाम पर शर्मिंदा नही था । दसवीं की परीक्षा में फेल होने पर राजू के पिता जी बोले कि तुमने मेरे सपनों पर पानी फेर दिया । तुम्हे तो चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए ।
वाक्य प्रयोग- 3.
क्लास में मोहन ने सुरेश का पेन चुरा लिया । सुरेश को जब उसका पेन नही मिला तो उसने अध्यापक से शिकायत किया । अध्यापक मे क्लास में कहा कि जिसने भी सुरेश का पेन चुराया है वो उसे लौटा दे नही तो उसको कठोर दंड दिया जायेगा । तभी क्लास में एक लड़का खड़ा हुआ । उसने कहा की अध्यापक जी मैने देखा है, मोहन ने हि सुरेश का पेन चुराया है । फिर मोहन के बैग कि तलासी ली गई । उसके बैग से सुरेश का पेन निकला । अध्यापक ने कहा कि मोहन तुम्हे सुरेश से माफ़ी मांगनी चाहिए । पर तुम तो अपने किए पर शर्मिदा भी नही हो रहे है । तुम्हे शर्म महसूस करनी चाहिए और तुम्हे तो चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए ।
निष्कर्ष
इस मुहावरे का प्रयोग अक्सर तब किया जाता है जब व्यक्ति ने कुछ ऐसा कर दिया हो जो समाज या उसके अपने मानको के अनुसार अत्यधिक शर्मनाक हो ।
अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स जरूर करें । आपका दिन शुभ हो !
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment