हाथ-पाँव फूलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Hath Panv Foolna Meaning In Hindi
- Get link
- X
- Other Apps
Hath Panv Phulna Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / हाथ-पाँव फुलना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
![]() |
Hath Panv Phulna |
मुहावरा- “हाथ-पाँव फूलना” ।
( Muhavara- Hath-Panv Phulna )
अर्थ- हिम्मत छुट जना / डर से घबरा जाना / भयभीत हो जाना ।
( Arth/Meaning in Hindi- Himmat Chhut Jana / Dar Se Ghabra Jana / Bhaybhit Ho Jana )
“हाथ-पाँव फूलना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-
“हाथ-पाँव फूलना”, यह हिंदी भाषा में प्रयोग किए जाने वाला एक प्रचलित मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ हिम्मत छुट जाना अथवा किसी कारणवश भयभीत हो जाना होता है ।
मुहावरा “हाथ-पाँव फूलना” का अर्थ है किसी भय, तनाव अथवा संकट की स्थिति में अत्यधिक घबराहट या डर से स्तब्ध हो जाना । यह मुहावरा तब प्रयोग किया जाता है जब किसी व्यक्ति की घबराहट के कारण उसकी असमान्य हो जाती है और वह ठीक से कार्य करने में असमर्थ हो जाता है । अंगेजी में इसे ‘to get cold feet’ या ‘to be extremely nervous’ कहा जा सकता है ।
इस मुहावरे का प्रयोग विशेष रूप से तब होता है जब किसी व्यक्ति को अचानक किसी कठिन परिस्थिति का सामना करना पड़ता है और उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ जाती है । यह व्यक्ति के भीतर की घबराहट और असहजता को दर्शाता है ।
जैसे-
1. उस दिन पिता जी को दिल को दौड़ा पड़ते ही मेरे हाथ-पाँव फूल गए थे ।
2. गोलू पढ़ाई में बहुत कमजोर है, यही कारण है कि परीक्षा के दौरान गोलू ने जब प्रश्न पत्र देखा तो उसके हाथ पाँव फुल गए ।
3. रोहन जब नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया तो सवालों का सामना करते ही उसके हाथ पाँव फूलने लगे ।
4. प्रीति अपनी पहली भाषण के लिए बहुत उत्साहित थी, पर जैसे ही वह मंच पर अपनी भाषण देने चढ़ी, अपने सामने बहुत सारे लोगों को देखते ही उसके हाथ पाँव फुल गए और वह कुछ बोल नही पाई ।
5. चोरी करते समय पुलिस की गाड़ी देखकर चोरों के हाथ पाँव फुल गए ।
6. बोर्ड परीक्षा के परिणाम आने से कुछ समय पहले सभी छात्रों के हाथ पाँव फुलने लगे ।
7. अपने कमरे में सांप को देखते ही पूनम के हाथ पाँव फुल गए और वह कमरे से बाहर दौड़ पड़ी ।
इस प्रकार “हाथ-पाँव फूलना” मुहावरा किसी व्यक्ति की घबराहट और भय की चरम स्थिति को प्रभावी ढंग से व्यक्त करता है ।
“हाथ-पाँव फूलना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Hath Panv Foolna Muhavare Ka Vakya Prayog.
“हाथ-पाँव फूलना” इस मुहावरे का अर्थ निचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं -
वाक्य प्रयोग- 1.
सोनू पहली बार स्कूल के वार्षिक उत्सव में मंच पर गाने का निर्णय लिया । कुछ समय के बाद सोनू की बारी आ गई । सोनू जब मंच पर चढ़ कर खड़ा हुआ, और फिर दर्शकों की तरफ देखा, तो अचानक से उसके हांथ पाँव फूलने लगे । गाने का पहला शब्द गाते हुए उसकी आवाज़ कापने लगी । लेकिन धीरे-धीरे उसने खुद को संभाला और पुरा गाना गया । अंत में वह फिर से घबरा गया । लोगों ने तालियां बजाकर उसका हौशला बढ़ाया और उसकी तारीफ भी जिससे सोनू खुश हो गया ।
वाक्य प्रयोग- 2.
नेहा को गणित की परीक्षा में बहुत दर लगता था । एक दिन फिर से गणित की परीक्षा आया, और जैसे ही उसे गणित का प्रश्न पत्र मिला, नेहा डर गई और उसके हाथ पाँव फूलने लगे । नेहा को एक भी प्रश्न समझ में नही आरहा था । नेहा ने फिर गहरी सांस ली, खुद को शांत किया और धीरे-धीरे प्रश्न हल करने लगी । अंत में नेहा ने पूरे प्रश्न हल किए, पर वो कितने सही थे और कितने गलत इसकी जानकारी तो बाद में पता चलेगी । अर्थात कि गणित के प्रश्न पत्र देख कर नेहा का डर से भयभीत हो जाना ही हाथ पाँव फूलना कहलाता है ।
वाक्य प्रयोग- 3.
महेश ने एक बड़ी सी प्राइवेट कम्पनी में नौकरी के लिए आवेदन किया था । जब उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया गया, तो वह बहुत घबराया हुआ था । जब इंटरव्यू हो रही थी उस दौरान महेश के हाथ पाँव फूलने लगे जिसकी वजह से वह सवालों के सही जवाब नही दे पा रहा था । महेश की हालत देखकर इंटरव्यू लेने वाले ने उसे आराम से बैठने और पानी पीने का सुझाव दिया । महेश ने थोड़ा संयम किया और बाकी के सवालों का अच्छे से जवाब दिया ।
वाक्य प्रयोग- 4.
सीमा की शादी का दिन था और जैसे ही वह शादी के मंच पर पहुंची, उसके हाथ पाँव फूलने लगे । सीमा दूल्हा के सामने खड़ा होने में घबराने लगी । सीमा की सहेलियों ने सीमा को हिम्मत दी और कहा, सब ठीक हो जाएगा, बस शांत रहो । सीमा ने खुद को संभाला और हँसते हुए शादी की रश्में पुरी की ।
वाक्य प्रयोग- 5.
शुभम की टीम फाइनल मैच खेलने जा रही थी । जैसे ही खेल शुरु हुआ, राहुल के हाथ पाँव फूलने लगे । शुभन ने गेंद को ठीक से पकड़ने और फेकने में कठिनाई महसूस की । कोच ने शुभम की हालात को देख कर उसे बुलाया और कहा, तुम्हे पहले भी ऐसे मैच खेलने का अनुभव है । बस तुम खुद पर भरोसा रखो । राहुल ने कोच की बात मानी और धीरे धीरे खेल में अपना नियंत्रण पाया और टीम को जीत दिलाई ।
दोस्तों, हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । अपने सुझाव देने के लिए आप हमें कमैंट्स जरूर करें ।
आपका दिन शुभ हो ।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment