मुँह में पानी भर आना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Moonh Me Pani Bhar Aana Meaning In Hindi
- Get link
- X
- Other Apps
Muh Me Pani Bhar Ana Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / मुंह मे पानी भर आना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
![]() |
Muh Me Pani Bhar Ana |
मुहावरा- “मुँह में पानी भर आना” ।
( Muhavara- Muh Me Pani Bhar Aana )
अर्थ- ललचा उठना / लालच आ जाना / जी ललचाना ।
( Arth/Meaning in Hindi- Lalcha Uthna / Lalach Aa Jana / Jee Lalchana )
“मुँह में पानी भर आना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-
“मुँह में पानी भर आना”, यह हिंदी भाषा में प्रयुक्त होने वाला एक प्रचलित मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ व्यक्ति का किसी वस्तु को देख कर ललचा उठना, उसके मन में लालच आ जाना या फिर व्यक्ति का जी ललचाना होता है ।
“मुँह में पानी भर आना” मुहावरे का अर्थ है किसी स्वादिष्ट वस्तु को देखकर या सोचकर ललचा जाना या लालायित होना । यह मुहावरा आमतौर पर खाने-पीने की चीजों के संदर्भ में प्रयोग किया जाता है ।
जब कोई व्यक्ति किसी अत्यंत स्वादिष्ट या मनपसंद खाने की वस्तु को देखता है या उसके बारे में सोचता है, तो उसके मुंह में पानी आ जाता है । यह स्थिति बताता है कि वह व्यक्ति उस वस्तु को खाने मे लिए बहुत ही ज्यादा लालायित है । इस मुहावरे का प्रयोग तब किया जाता है जब कोई व्यक्ति किसी चीज को पाने की बहुत इच्छा रखता है और वह उसकी तरफ आकर्षित हो जाता है ।
जैसे-
1. अरे भाई ! रबड़ी का नाम मत लेना, वरना चौबे जी के मुंह में पानी भर आएगा ।
2. जैसे ही रसोई से पकवान की खुशबु आई, मेरा मुंह पानी से भर आया ।
3. मिठाई की दुकान पर रसगुल्ले देखते ही गीता के मुंह में पानी भर आया ।
4. राज ने जब अपने जन्मदिन का केक काटा तो सभी के मुंह में पानी भर गया और सब लोग उस केक को खाने के लिए लालायित हो उठे ।
5. मेले में गर्मागर्म मोमोज़ को देखते ही दीपिका और उसकी सहेलियों के मुँह में पानी भर आया और फिर वो सब अपने आप को रोक नही पाई और मोमोज़ खाने चली गईं ।
6. बरसात के मौसम में पकौड़ों का नाम सुनते ही सबके मुंह में पानी भर आता है और सभी पकौड़े खाने की ज़िद्द करने लगते हैं ।
7. शादी में बने पकवानों को देख कर बारातियों के मुंह में पानी भर आया और फिर सभी बाराती पकवानों को खाने के लिए टूट पड़े ।
8. मोहन को गुलाब जामुन बहोत पसंद है । वह जब भी गुलाब जामुन देखता है उसके मुंह में पानी भर आता है ।
“मुँह में पानी भर आना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Munh Me Pani Bhar Aana Muhavare Ka Vakya Prayog.
“मुँह में पानी भर आना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं -
वाक्य प्रयोग- 1.
दीपक और सुरेश दोनों मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे । रास्ते में जाते समय दीपक को भूख लग गई । एक दुकान पर रुक कर दीपक ने कुछ खाना खाया और सुरेश ने जलपान किया । कुछ दूर चलने के बाद दीपक को एक चाट वाला दिख गया । चाट को देख कर दीपक खाने के लिए ललच उठा । सुरेश ने दीपक से कहा कि अभी तुमने खाना खाया है और अब चाट को देखते ही तुम्हारे मुंह में पानी भर आया । तुम्हारे इस आदत से मै हमेशा परेशान रहता हूं, क्योंकि तुम जब कभी भी चाट देखते हो तुम्हारे मुंह में पानी आ जाता है, भले ही तुम्हारा पेट भरा क्यों ना हो ।
वाक्य प्रयोग- 2.
बाजार में तरह-तरह की मिठाईयां देख कर मोनू के मुंह में पानी भर आया ।
मोनू आज ज़िद्द करने लगा कि वो भी अपने दादा जी के साथ बाज़ार जाएगा । मोनू के न मानने पर उसके दादा जी उसे लेकर बाज़ार गए । बाज़ार में बहुत भीड़ भाड़ था । मोनू के दादा जी ने सोचा कि जल्दी से बाज़ार कर के खर चल चलते हैं । मोनू अपने दादा जी के साथ जैसे ही बाजार के एक तरफ बढ़ा उसने देखा कि बहोत सारी मिठाईयां बिक रहीं हैं । फिर क्या था मिठाइयों को देखते ही मोनू उन्हें खाने के लिए ललचा उठा । उसने अपने दादा जी से बोला कि दादा जी मुझे मिठाईयां खानी हैं । दादा जी को पहले से ही पता था कि अगर मोनू की नज़र मिठाइयों पर पड़ गई तो ये उन्हे खाने के लिए मोनू के मन में लालच आ जाएगा । फिर दादा जी ने मोनू को खाने के लिए कुछ मिठाईयां खरीदी और उससे कहा कि अब मिठाइयों के लिए परेशान मत करना । तुम जब भी मिठाईयां देखते हो तुम्हारे मुंह में पानी भर आता है ।
वाक्य प्रयोग- 3.
सोनिया दोपह के खाली समय में अख़बार पढ़ रही थी । अख़बार पढ़ते हुए उसकी नज़र एक विज्ञापन पर पड़ी । सोनिया से देखा कि विज्ञापन में पिज़्ज़ा दिखाया गया है और आज पिज़्ज़ा ऑर्डर करने पर 50% की छुट भी मील रही है । सोनिया पिज़्ज़ा खाने की बहोत शौक़ीन है । जैसे ही उसने अख़बार के विज्ञापन पर नज़र पड़ी तो पिज़्ज़ा देखकर उसके मुंह में पानी भर आया । सोनिया पिज़्ज़ा खाने के लिए लालायित हो उठी । मानो की उसे अब सब्र ही नही हो रहा हो । तभी उसने अपना मोबाइल उठाया और पिज़्ज़ा डिलीवरी के लिए ऑर्डर कर दिया । इस प्रकार से सोनिया का पिज़्ज़ा को देख कर खाने के लिए उसका जी ललचाना ही मुंह में पानी भर आना कहलाता है ।
वाक्य प्रयोग- 4.
मोहित ने जैसे ही चॉकलेट का डिब्बा खोला उसके मुंह में पानी भर आया । मोहित को उसके जन्मदिन पर बहोत सारे उपहार मिले थे । लेकिन उसकी नज़र एक खास उपहार पर थी । मोहित को उसके जन्मदिन पर उपहार के रूप में एक डब्बा मिला था जिसपर चॉकलेट लिखा था । मोहित को पता चल गया कि उस डब्बे में चॉकलेट है और फिर वह उसे खाने के लिए लालायित हो रहा था । जैसे ही मोहित ने चॉकलेट का डब्बा खोला उसके मुंह में पानी भर आया । डब्बे में इतने सारे चॉकलेट देखकर मोहित का बहुत खुश था । मोहित ने उन चॉकलेट को दिन भर खाया और बहुत खुश रहा । अर्थात कि चॉकलेट को देखकर उसे खाने के लिए मोहित का लालायित होना ही मुंह में पानी भर आना कहलाता है ।
इस तरह, “मुंह में पानी भर आना” मुहावरा किसी वस्तु को देखकर या उसके बारे में सोचकर ललचाने की भावना को प्रकट करता है ।
दोस्तों, हम आशा करते हैं कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । आप अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स जरूर करें, और हमारे इस साइट को फ़ॉलो कर लें ताकि आपको आगे पोस्ट किये जाने वाले कंटेंट की नोटिफिकेशन मील सके ।
आपका दिन शुभ हो !
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment