पानी-पानी होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Paani-Paani Hona Meaning In Hindi
- Get link
- X
- Other Apps
Pani-Pani Hona Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / पानी-पानी होना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
![]() |
Pani Pani Hona |
मुहावरा- “पानी-पानी होना” ।
( Muhavara- Paani-Paani Hona )
अर्थ- लज्जित होना / बहुत शर्मिंदा होना ।
( Arth/Meaning in Hindi- Lajjit Hona / Bahut Sharminda Hona )
“पानी-पानी होना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-
“पानी-पानी होना”, यह हिंदी भाषा में प्रयोग होने वाला एक मुख्य और प्रचलित मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ किसी का अपने किये हुए कार्यों पर लज्जित होना अथवा बहुत शर्मिंदा होना होता है । अर्थात कि व्यक्ति ऐसा कार्य कर देता जिसके लिए उसे तुरंत अथवा कुछ समय के बाद अपने कार्य पर लज्जित होना पड़ता है, तो ऐसे समय में हम कह सकते हैं कि वाह व्यक्ति पानी-पानी हो गया ।
“पानी-पानी होना” एक हिंदी मुहावरा है जिसका अर्थ है अत्यधिक शर्मिन्दा होना या किसी स्थिति में इतना ज्यादा शर्म महसूस करना कि व्यक्ति का चेहरा लाल हो जाए । यह मुहावरा तब प्रयोग होता है जब कोई व्यक्ति किसी स्थिति में खुद को बहुत शर्मिंदा महसूस करता है ।
दोस्तों, यह मुहावरा हमारे दैनिक जीवन में काफ़ी ज्यादा प्रचलित है । यह व्यक्ति कि उस मानसिक और भावनात्मक स्थिति को दर्शाता है जिसमें व्यक्ति स्वयं को किसी अप्रिय या असुविधाजनक स्थिति में पाता है और उसे तुरंत ही शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है । यह किसी भी सार्वजनिक या व्यक्तिगत स्थिति में हो सकता है जहां व्यक्ति को लगता है कि वह अब वहां नही रह सकता है उसे तुरंत वहां से हटने की जरूरत महसूस होती है ।
जैसे-
1. ज्यों ही बेटे ने माँ का पर्श खोला, माँ ने देख लिया । माँ के देखते ही बेटा पानी-पानी हो गया ।
2. जैसे ही रोहन के पिता जी ने उसको सिगरेट पीते हुए देखा वैसे ही रोहन पानी-पानी हो गया ।
3. अध्यापक के सामने चोरी पकड़े जाने पर रुद्र पानी-पानी हो गया ।
4. कीचड़ में गिरने के कारण संध्या अपनी सहेलियों के सामने पानी-पानी हो गई ।
5. शादी के मौके पर जब दुल्हा-दुल्हन की बचपन की तस्वीर को सबके सामने बड़ी स्क्रीन पर दिखाई गई तो दोनो पानी-पानी हो गए ।
“पानी-पानी होना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Pani-Pani Hona Muhavare Ka Vakya Prayog.
“पानी-पानी होना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं -
वाक्य प्रयोग- 1.
मेरा दोस्त गोलू स्टेज डांसर है । वह बहोत अच्छा डांस करता है । कॉलेज में वार्षिकोत्सव की तैयारी चल रही थी । गोलू भी अपने डांस का प्रैक्टिस कर रहा था । जहाँ पर वार्षिकोत्सव की तैयारी की जा रही थी वहां पर काफी ज्यादा दर्शक भी मौजूद थे जिसमें लड़के, लड़कियां और कुछ अध्यापक भी थे । मेरा दोस्त गोलू जब अपने डांस की प्रैक्टिस कर रहा था तभी अचानक से उसकी पतलून फट गई । गोलू को जैसे ही ये एहसास हुआ कि उसकी पतलून फट गई वह बेचारा सबके सामने शर्मिन्दा हो गया । गोलू की हालत देखकर वहां मौजूद सभी लोग उस पर हसने लगे । बेचारा मेरा दोस्त गोलू इस घटना पर सबके सामने पानी-पानी हो गया ।
वाक्य प्रयोग- 2.
अमन की अच्छे बच्चों में गिनती होती है । अपने मोहल्ले में अमन सबसे चर्चित लड़का है । मोहल्ले के लोग अपने बच्चों को अमन के जैसा बनने की नसीहत देते हैं । लोगों के द्वारा अमन की बड़ाई सुन कर अमन के पिता जी का सर गर्व से ऊंचा हो जाता है । पर एक दिन अमन ने ऐसी हरकत कर दी जिससे उसके पिता पानी-पानी हो गए । हुआ ये कि एक दिन अमन अपने दोस्तों के साथ गली क्रिकेट खेल रहा था । किसी ने अमन से कहा कि अगर तुम एक सिगरेट पी लोगो तो तुम्हारा कॉन्फीडेंस और बढ़ जाएगा और तुम अपने खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करोगे । अमन ना चाहते हुए भी सिगरेट पी लिया । अमन जा सिगरेट पी रहा था तो एक अंकल ने उसका वीडियो बना लिया । कुछ दिनों के बाद वह उनके कुछ लोगी के साथ अमन का सिगरेट पीने वाला वीडियो देख रहे थे तभी अमन के पिता वहां से गुजर रहे थे । उन लोगों ने अमन के पिता को बुला कर वह वीडियो दिखाया और कहा कि हम लोग आपके बेटे को अच्छा मानते थे पर ये तो ऐसा निकला । हम लोग अपने बच्चों को आपके बेटे जैसा बनने को कहते थे पर यह देखने के बाद तो हम अपने बेटों को आपके बेटे से दूर रहने को ही कहेंगे । अपने बेटे का हरकत देख कर अमन के पिता उन लोगों के सामने अपने आप को लज्जित महसूस करने लगे । वह बिना कुछ कहे ही शर्मिंदा होकर वहां से तुरंत चले गए । इस प्रकार से अमन के हरकत की वजह से मोहल्ले के लोगों के सामने उसके पिता पानी-पानी हो गए ।
वाक्य प्रयोग- 3.
मीना अपनी गलती पर सबके सामने डांट खाने की वजह से पानी-पानी हो गई ।
मीना कई दिनों से स्कूल में देरी से आती थी, पर अध्यापक उसपर ध्यान नही देते थे । अध्यापक सोचते थे कि मीना किसी कारण की वजह से देरी से आती है । पर यह सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा । आखिरकार एक दिन अध्यापक ने उसे सबके सामने खड़े कर के खूब डांट लगाई । सबके सामने डांट खाने से मीना शर्मिंदा हो गई और अपनी गलती मान कर तुरंत अपनी सीट पर जा कर बैठ गई । मीना किसी से नज़र नही मिला पा रही थी क्योंकि उसने अपनी दोस्तों से कही थी कि मै कितनी भी देरी से आउंगी मझे कोई नही बोलेगा । पर आज देरी से आने पर जैसे ही मीना डांट खाई वह पानी-पानी हो गई ।
इस प्रकार “पानी-पानी होना” मुहावरा कई स्थितियों में व्यक्ति की शर्मिंदगी को दर्शाने के लिए प्रयोग किया जा सकता है ।
दोस्तों, हम आशा करते हैं कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । अपने सुझाव देने के लिए आप हमें कमैंट्स जरूर करें ।
आपका दिन शुभ हो !
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment